मोहनलाल की नई Range Rover SUV की कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा, इन सितारों के पास भी है ये कार

Rakesh Kumar
4 Min Read
mohanlal

Mohanlal Range Rover SUV : फिल्मी सितारों की इनकम बेहिसाब होती है। वे एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए की फीस चार्ज करते हैं। ऐसे में उनके शौक भी बड़े-बड़े होते हैं। उनका मुख्य इनवेस्टमेंट मकान या गाड़ी होता है। आलीशान बंगले के साथ शाही गाड़ियां उनकी पर्सनलिटी में चार चांद लगाती हैं। आज हम इन बातों का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ताजा समाचारों के मुताबिक अब एक और सुपरस्टार मोहनलाल ने अपना लग्जरी कार कलेक्शन बढ़ा लिया है। मोहनलाल ने एक ब्रैंड न्यू रेंज रोवर-ऑटोबायोग्राफी कार खरीदी है।

मोहनलाल तमिल, तेलुगू व मलयालम भाषा की फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ते हैं। इस नई जनरेशन रेंज रोवर के अलावा मोहनलाल के पास कई लग्जरी और रेट्रो कारें भी हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि मोहनलाल के पास गैराज में अभी भी उनकी पहली हिंदुस्तान मोटर्स की एम्बेसेडर कार मौजूद है। मोहनलाल की नई रेंज रोवर की डिलीवरी लेते हुए पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इस मौके पर मोहनलाल के साथ उनकी पत्नी सुचित्रा और उनके करीबी लोग मौजूद थे।

इन गाड़ियों के मालिक भी हैं मोहनलाल

मोहनलाल को स्थानीय डीलर ने 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत वाली Range Rover SUV सौंपी। जहां मोहनलाल रहते हैं उसी शहर में उन्होंने इस कार का अनावरण (अनवील) किया। इस नई खरीद के साथ मोहनलाल कुछ और हस्तियों टोविनो थॉमस, निमरत कौर, आदित्य रॉय कपूर, मलाइका अरोड़ा व संजय दत्त की श्रेणी में शामिल हो गए हैं, जिनके पास भी यह कार है। उल्लेखनीय है कि मोहनलाल के पास इससे पहले लैम्बोर्गिनी, टोयोटा वेलफायर, लैंडक्रूजर व जीएलएस मर्क जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। वीडियो देखकर लगता है कि मोहनलाल ने इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (एसयूवी) को शेंपेन गोल्ड टिंट में खरीदा है, जिसे लैंड रोवर लेनटाउ ब्रॉन्ज के रूप में रेफर करती है। फुटेज में एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर नजर नहीं आ रहा है। मोहनलाल का गैरेज कारों से अटा पड़ा है, जिनमें से कइयों का नंबर 2255 है।

…तो क्या अब ममूटी भी खरीदेंगे कार

कई रिपोर्टों में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहनलाल ने जो Range Rover SUV खरीदी है वह 4.4 लीटर वी8 ऑटोबायोग्राफी मॉडल है। एस एलडब्ल्यूबी वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 3.32 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि करेंट-जनरेशन रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ से 4.17 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है, जो मॉडल पर निर्भर करती है। मोहनलाल ने जो एसयूवी खरीदी है उसमें 4.4 लीटर वी8 ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 523 बीएचपी और मैक्जीमम टॉर्क का 750 एनएम जनरेट करता है। एक दिलचस्प बात ये है कि अब फैंस की नजर साउथ के ही एक और सुपरस्टार ममूटी पर टिक गई है क्योंकि वे भी मोहनलाल की जैसे कारों को लेकर काफी क्रेजी हैं। इन दोनों के बीच कई दशकों से स्क्रीन के साथ-साथ गाड़ियां, मकान और गैजेट्स खरीदने को लेकर प्रतिद्वंद्विता चल रही है।

Share This Article