बड़े फायदे का सौदा है LIC की यह पॉलिसी, 5000 रुपए मासिक निवेश से पाएं 10 लाख रुपए

Rakesh Kumar
3 Min Read
Jeevan Umang Policy

LIC Jeevan Umang policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सालों से आपकी सेवा में हाजिर है। इसके माध्यम से लाखों-करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। LIC की बदौलत वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित बनते हैं। यह निवेश करने के लिए सबसे भरोसेमंद संस्थानों में से एक है। आप कम राशि लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भी LIC Plans/Scheme/Policy के कई बेनेफिट हैं। आज हम आपको इन्हीं में से एक LIC Jeevan Umang Plan के बारे में जानकारी देंगे। यह प्लान एक होल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है। इससे पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने की सूरत में उसके परिवार को वित्तीय सहायता और सुरक्षा मिलती है। प्रीमियम भुगतान करने की अवधि से मैच्योरिटी तक यह प्लान सालाना सर्वाइवर लाभ देता है। इसके अतिरिक्त परिपक्वता या पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारी के गुजर जाने पर यह एक लम्प सम पेमेंट (एक मुश्त भुगतान) देता है। इस प्लान का प्राइमरी एडवांटेज ये है कि यह बीमित व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसके परिवार को धन और बीमा कवरेज दोनों उपलब्ध कराता है। इमरजेंसी की स्थिति में सुनिश्चित (assured) लाभ भरोसेमंद वित्तीय सुरक्षा नेट के रूप में मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : धूम-धड़ाका करने आई 2023 Honda Unicorn, इन बाइक्स का निकाल देगी दम, 10 साल तक की वारंटी

इसलिए चुनें LIC Jeevan Umang Policy

– टैक्स फ्री मैच्योरिटी
– डेथ बेनेफिट
– 100 साल की उम्र तक लाइफ लोंग रिस्क कवर
– 30 साल की उम्र तक गारंटीड इनकम

पात्रता/योग्यता (Eligibility)

एंट्री एज : न्यूनतम 90 दिन और अधिकतम 55 साल
पॉलिसी टर्म : एंट्री पर 100 साल
न्यूनतम सम एश्योर्ड : 200000 लाख रुपए
अधिकतम सम एश्योर्ड : असीमित राशि

LIC Jeevan Umang Policy के लाभ

– LIC एक्सिडेंटल डेथ
– डिसएबिलिटी राइडर बेनेफिट
– LIC एक्सिडेंटल बेनेफिट राइडर
– LIC न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर
– LIC न्यू क्रिटिकल इलनेस राइडर
– LIC प्रीमियम वेवर बेनेफिट

LIC Jeevan Umang Policy Calculator

अब हम आपको बताते हैं कि कितना पैसा निवेश यानी कितनी राशि की पॉलिसी लेने पर कितना रिटर्न मिलेगा। माना कि कोई 30 साल का व्यक्ति पॉलिसी लेता है तो वह मासिक तौर पर 5000 रुपए, त्रैमासिक 15000 रुपए या वार्षिक 50 हजार रुपए इनवेस्ट कर सकता है। न्यूनतम सम एश्योर्ड 200000 रुपए है। चलिए कल्पना करते हैं कि वह शख्स वह शख्स जो कवरेज चाहता है उसमें 1000000 लाख रुपए सम एश्योर्ड, 70 साल पॉलिसी टर्म और 20 साल प्रीमियम भुगतान करने की अवधि है।

यह भी पढ़ें : Infinix Note 30 5G भारत में लॉन्च, 108 मेगापिक्सल का कैमरा, बाईपास चार्जिंग फीचर है खास

Share This Article