भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई वर्षों से हमारे साथ बना हुआ है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी किसी न किसी तरह हमारे लिए हितकर होती है। एक तरह से एलआईसी हमें बचत के लिए तो प्रोत्साहित करता ही है, साथ ही हमारे भविष्य को भी सुरक्षित बनाता है। एलआईसी हर उम्र वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर स्कीम लॉन्च करती रहती है। आज हम आपको जिस स्कीम के बारे में बताएंगे उसमें निवेश (इनवेस्टमेंट) के बाद आप जिंदगीभर राहत की सांस ले सकते हैं। इस सरल पेंशन स्कीम (Saral Pension Yojana) में सिर्फ एक बार यानी एकमुश्त प्रीमियम भरने के बाद ताउम्र पेंशन मिलती रहती है।
यह पॉलिसी लागू होने के बाद आपको निश्चित अंतराल पर फिक्स राशि मिलती रहेगी। सामान्यत: पेंशन के लिए 60 साल की उम्र निर्धारित होती है, लेकिन यहां आपको 60 साल की उम्र क्रॉस करना जरूरी नहीं रहेगा। इस पॅालिसी में 40 साल की आयु से ही पेंशन का लाभ मिलने लगता है। यह आप पर है कि आप हर महीने पेंशन लेना चाहते हैं या हर 3, 6 महीने या साल में एक बार। आपके सामने ये सब विकल्प रहेंगे। यानी पेंशन प्राप्त करने के लिए समय का चुनाव आप खुद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PM Kusum Scheme : इस योजना से किसानों की हुई मौज! मिलती है 90% सब्सिडी, यूं करें आवेदन
ऐसे मिलेगी राशि, जानें क्या है प्रावधान
सरल पेंशन स्कीम दो ऑप्शन में अवलेबल है। इसमें पहला ऑप्शन है सिंगल लाइफ। इसके तहत पॉलिसी किसी एक व्यक्ति के नाम पर ही रहेगी। उसकी मृत्यु होने की दशा में बेस प्रीमियम की राशि नॉमिनी को मिल जाएगी। दूसरा ऑप्शन है जॉइंट लाइफ। इसमें दोनों पति-पत्नी को कवर किया जाता है। स्कीम के अनुसार पेंशन पहले प्राइमरी पेंशनधारी को मिलेगी और उसके निधन के बाद पेंशन पर साथी का हक होगा। अगर दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बेस प्रीमियम की राशि मिलेगी।
कम से कम लेनी होगी 2.50 लाख रुपए की पॉलिसी
अब हम आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए उम्र का क्या क्राइटेरिया रखा गया है। इस योजना का लाभ न्यूनतम 40 साल और अधिकतम 80 साल के व्यक्ति ले सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपको कम से कम 1000 रुपए/माह या 12000 रुपए की वार्षिक पेंशन लेना कम्पलसरी (अनिवार्य) है। इसके लिए आपको 2.5 लाख रुपए की पॉलिसी लेनी होगी। अधिकतम पेंशन लेने की कोई सीमा नहीं है यानी आप वन टाइम जितनी चाहे उतनी राशि का प्रीमियम भर सकते हैं।
अगर 10 लाख रुपए का प्रीमियम भरा तो…
जानकारी के लिए बता दें कि आप अगर 10 लाख रुपए का प्रीमियम देते हैं तो आपको हर साल 50250 रुपए की पेंशन के हकदार हैं। यहां आपकी उम्र 40 वर्ष ही होनी चाहिए। पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने के बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है। ऐसी स्थिति में 5 प्रतिशत काटकर शेष रकम वापस कर दी जाती है। अगर स्कीम लेने वाले को कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो जमा पैसे को वापस ले सकते हैं। इस योजना के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: SBI फिर से लेकर आया अमृत कलश एफडी स्कीम, इनवेस्टर्स को आएगी रास, जानें क्या है स्पेशल