सुपरहिट गाने पर लड़की का जोरदार डांस, आई लाइक-कमेंट्स की बहार, Video Viral, देखें…

Rakesh Kumar
2 Min Read
dance girl

Video Viral : आम तौर पर देखने में आता है कि हिंदुस्तानियों को संगीत से काफी लगाव होता है। चाहे महिला हो या पुरुष या फिर किसी भी आयु वर्ग के लोग यानी बच्चे-बूढ़े-युवा वे गाने-बजाने के साथ डांस भी खूब पसंद करते हैं। साथ ही मूवी हो या फिर टीवी पर आने वाले रियलिटी शो इनमें सिंगिंग और डांसिंग जबरदस्त हिट है। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी मनोरंजन करने वाले ऐसे वीडियो जबरदस्त चलते हैं। एक ऐसे ही वीडियो ने इन दिनों धूम मचाई हुई है और यह जमकर वायरल हो रहा है। इसकी कुछ क्लिप देखने के बाद आपका मन भी थिरकने को करने लगेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devika 🤘😘 (@devika___143)

जुदाई के इस गाने पर थिरकी युवती

इस वीडियो को देविका नाम वाले इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है। इसमें सलवार सूट में नजर आ रही एक लड़की की नृत्य शैली (डांसिंग स्टाइल) लोगों को अपना दीवाना बना रही है। वह अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मांतोडकर की सुपरहिट फिल्म जुदाई के गाने प्यार-प्यार करते, तुम पे मरते-मरते… पर थिरक रही है। वीडियो को पसंद करने का आलम ये है कि इसे अब तक करीब 3 लाख 50 हजार लाइक मिल चुके हैं। युवती के इतने शानदार डांस मूव्स को देख लगता है जैसे वह कोई प्रोफेशनल है। वह डांस को पूरी तरह से एंजॉय कर रही है और उसकी भाव-भंगिमा (एक्सप्रेशंस) यह बात साबित करते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे जाहिर की भावनाएं

लोग इस वीडियो को देख मदमस्त हो गए। वे अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। यहां देखिए यूजर्स ने किस तरह से लड़की की तारीफ की। “सोने जाने से पहले मुझे इतनी खुशी देने के लिए शुक्रिया!”, “इंटरनेट की सबसे बढ़िया चीज है यह डांस।”, “ भगवान करे आप में हमेशा इतनी शानदार एनर्जी और स्पिरिट बनी रहे।”, “ओएमजी ये बहुत हॉट है।”, “सेक्सी डांस।” इनके अलावा भी कई तरह की रिएक्शंस सामने आई हैं।

Share This Article