इंसान ही नहीं हाथियों की दुनिया में भी होता है ऐसा, यह देख आप भी मान जाएंगे, Video Viral

Rakesh Kumar
3 Min Read
Elephants

Video Viral : इंसानों को जंगल की दुनिया काफी लुभाती है। वे जंगल में रहने वाले जानवरों की गतिविधियों को जानने के लिए बेकरार रहते हैं। यहां तक कि पर्यटन के नाम पर इसके लिए पैसा खर्च कर वहां जाते भी हैं। वैसे इन दिनों सोशल मीडिया ने वाइल्ड लाइफ पसंद करने वालों की राह आसान कर दी है। इस पर गाहे-बगाहे जंगल से जुड़े कई शानदार वीडियो दिख जाते हैं, जिनसे दिन बन जाता है। अब एक बार फिर से रोमांच पैदा करने वाला एक वीडियो सामने आया है। लोग इससे सम्मोहित हुए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : चीता ने गायों के झुंड का पीछा कर एक बछड़े को दबोचा, लेकिन फिर जो हुआ…Video Viral

आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा…

दरअसल इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) ऑफिसर परवीन कासवां ने यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक जंगल में हाथी के दो बच्चे खेल-खेल में एक-दूसरे से उलझ रहे हैं। इसमें नजर आ रहा है कि थोड़ा बड़ा हाथी छोटे वाले हाथी पर भारी पड़ रहा है। वह अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उसे पीछे धकेल रहा है। इससे पहले कि बात ज्यादा बढ़ती, बड़े हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया और उन्होंने बीच-बचाव किया। इस वीडियो को अपलोड करने वाले कासवां ने कैप्शन में लिखा कि जब भाई-बंधु लड़ते हैं तो बड़ों को समझाना पड़ता है। कासवां के इस विचार से सोशल मीडिया यूजर्स भी सहमत हैं। उनका मानना है कि जब वे कोई बात पर किसी अपने से उलझ जाते हैं तब भी बड़े-बुजुर्ग ही पेचअप कराते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी कुछ ऐसी रिएक्शंस

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। धमाधम कमेंट आ रहे हैं। कई लोग हर्ट इमोजी बना अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। यहां देखिए कुछ खास कमेंट्स :- “काश मैं उन हाथियों के पास जाकर उन्हें गले लगाता और खेलता। वे पराक्रमी और दिव्य हैं।”, “आप भारतीय हाथियों की जो भी पिक्चर्स और वीडियो पोस्ट करेंगे मैं हमेशा उनकी तारीफ करूंगा। इस शानदार लम्हे को पोस्ट करने के लिए धन्यवाद।”, “वीडियो इतना क्यूट और प्यारा है।”, “बहुत अच्छे…बडों को पता होता है कि कब हस्तक्षेप करना है।” कासवां ने इससे पहले तितलियों के एक झुंड का वीडियो भी पोस्ट किया था, जो एक पानी वाली जगह जमा होती हैं।

यह भी पढ़ें : धांसू ठुमके और लटके-झटकों के साथ युवती ने इंटरनेट पर लगाई आग, इस मशहूर गाने पर झूमी, Video…

Share This Article