नई Renault Duster 2025 भारत में जल्द लॉन्च पूरी डिटेल्स फीचर्स कीमत और मुकाबला

Yash Meena
3 Min Read

Renault Duster 2025: भारतीय एसयूवी मार्केट में हलचल मचाने के लिए Renault अपनी पॉपुलर गाड़ी Duster की नई जनरेशन को वापस लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान फिर से देखा गया है, जिससे इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में संकेत मिले हैं।

Renault की नई तैयारी

Renault फिलहाल भारत में Kwid, Triber और Kiger जैसी कारें बेच रही है। अब कंपनी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नई Duster SUV उतारने वाली है। यह वही गाड़ी है जिसने भारत में एक समय किफायती और दमदार एसयूवी का ट्रेंड शुरू किया था।

टेस्टिंग में मिली झलक

नई Duster को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से कवर किया गया था, इसलिए पूरा डिजाइन सामने नहीं आ सका। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलने की उम्मीद है, जैसा महिंद्रा XUV700 में मिलता है। इससे गाड़ी का टेक्नोलॉजी लेवल और भी प्रीमियम लगेगा।

ग्लोबल वर्ज़न पहले से उपलब्ध

भारत में लॉन्च से पहले, Duster दुनिया के कई देशों में Dacia ब्रांड के तहत बिक रही है। वहां इसे मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है। माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल में भी कई इंटरनेशनल फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

लॉन्च कब तक?

रेनो ने अभी आधिकारिक तारीख़ का एलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि नई Renault Duster को भारत में जनवरी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके कुछ महीनों बाद कंपनी औपचारिक रूप से इसका अनावरण करेगी।

किससे होगा मुकाबला?

मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नई Duster का सीधा मुकाबला इन दमदार गाड़ियों से होगा:

  • Maruti Grand Vitara
  • Toyota Urban Cruiser Hyryder
  • Hyundai Creta
  • Kia Seltos
  • Honda Elevate
  • Skoda Kushaq
  • Volkswagen Taigun

यह भी पढ़े:

Aaj ka Rashifal 29 सितम्बर 2025: नवरात्रि पर मां कालरात्रि की कृपा से सभी राशियों का आज का भविष्य

They Call Him OG Box Office Collection: पवन कल्याण की फिल्म ने 2 दिन में बनाया रिकॉर्ड, जवान और एनिमल को छोड़ा पीछे

Kanya Pujan पर भूलकर भी ना दें कन्याओं को ये 6 अशुभ चीजें, मां दुर्गा कर देगी सब उलटा-पुलटा

Share This Article