IPL-16 : KKR के खिलाफ जीत के हीरो यशस्वी हुए भावुक, शतक को लेकर कही यह बात

Rakesh Kumar
4 Min Read
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal : क्रिकेट के सबसे नए, छोटे और रोमांचक फॉर्मेट टी20 का जादू पूरी दुनिया के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। इसमें भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात ही कुछ और है। आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बना दी। इस लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वे टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे। अब IPL-16 में एक और युवा क्रिकेटर ने धूम मचाई हुई है, जो जल्द ही भारत के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की। यशस्वी गजब की फॉर्म में हैं। वे एक से बढ़कर एक क्लासिकल और अटैकिंग शॉट खेल रहे हैं। चौके और छक्के दोनों ही शॉट में खूबसूरती झलकती है। यशस्वी ने गुरुवार रात कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ तूफानी खेल दिखा राजस्थान को 9 विकेट से आसान जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें : CBSE 12Th Class के नतीजे जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, त्रिवेंद्रम रीजन की टॉप पोजिशन

यशस्वी ने बनाया आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

मैन ऑफ द मैच यशस्वी ने 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन ठोके। वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनकी फिफ्टी 13 गेंद में ही पूरी हो गई। यशस्वी ने लोकेश राहुल और पैट कमिंस (14-14 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा। जीत के बाद जब वे कमेंटेटर्स से बात कर रहे थे तो काफी भावुक हो गए। सवालों का जवाब देते समय उनकी आंखें भर आईं और वे रुंधे गले के साथ बोल रहे थे। यशस्वी ने कहा कि मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं। मैं यही सोचता हूं और जब हम जीतते हैं तो खुशी होती है। मैं पूरा जोर लगाता हूं और इसके लिए तैयारी और सोच अहम है। मैं आखिर तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं। यही मेरा लक्ष्य है।

12 मैच में 575 रन ठोक चुके हैं यशस्वी

यशस्वी ने आगे कहा कि मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। संजू भाई मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो। मुझे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिल रहा है। आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार प्लेटफॉर्म है। उल्लेखनीय है कि यशस्वी ने इस साल आईपीएल में अब तक कुल 12 मैच खेले हैं। वे इनमें 52.27 के औसत और 167.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 575 रन बटोर चुके हैं। उनके खाते में चार अर्धशतक और एक शतक है। यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी। आईपीएल-16 में उनके बल्ले से 74 चौके और 26 छक्के निकल चुके हैं। यशस्वी को साल 2020 के आईपीएल में राजस्थान ने 2.40 करोड़ रुपए की बोली के साथ जोड़ा था। यशस्वी अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan के दिल में बसी है यह कार, जब मिली तो भावुक होकर कह डाली ये बातें

Share This Article