आपने कई बार सुना होगा ओल्ड इज गोल्ड। इसमें किसी भी पुरानी चीज की अहमियत को बताया जाता है। आम तौर पर लोग कोई चीज थोड़ी सी भी पुरानी हो जाने पर उसे फेंक देते हैं या कौड़ियों के भाव बेच देते हैं। हालांकि कई दफा ये पुरानी चीज आपकी लॉटरी भी लगा देती है। हमने देखा है कि विदेशों में होने वाली नीलामी में ऐसी पुरानी चीजों को एंटीक मानकर इनके बदले लंबी-चौड़ी रकम मिल जाती है। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। ब्रिटेन में एक शख्स ने अपने पिता की 60 साल पुरानी 7000 रुपए की घड़ी बेचकर इतनी रकम हासिल कर ली कि वह इससे मर्सिडीज कार भी खरीद सकता है। दरअसल गुरुवार को TW Gaze की ओर से आयोजित ऑनलाइन नीलामी में यह घड़ी बिकी। इसे खरीदने वाले ने इसके लिए 41 लाख रुपए दे दिए।
यह भी पढ़ें : Armaan Malik के हाथ और सिर में चोट, फिर भी दबा रहे पत्नी के पैर, Video Viral
मिल सकते थे 65 लाख रुपए भी
अब हम आपको इस घड़ी की पूरी कहानी बताते हैं। इसे ब्रिटेन की रॉयल नेवी के सर्च-रेस्क्यू डाइवर साइमन बर्नेट ने 70 पाउंड (करीब 7000 रुपए) में खरीदा था। इस मॉडल का नाम 1963 रोलैक्स सबमैरिनर वॉच (1963 Rolex Submariner watch) था। अब इस घड़ी को साइमन के बेटे पीटर बर्नेट ने 40 हजार पाउंड (करीब 41 लाख रुपए) में बेचा है। वैसे पीटर को इससे भी ज्यादा कीमत मिल सकती थी, क्योंकि एंटीक्स रोडशो में इसकी वैल्यू 50 हजार से 60 हजार पाउंड (करीब 55 से 65 लाख रुपए) के बीच लगाई गई थी।
पिता के निधन के बाद पीटर को विरासत में मिली घड़ी
DISS के रिटायर पुलिस अफसर पीटर ने बताया कि मेरे पिता 1964 में जब सिंगापुर में तैनात थे, तब उन्होंने यह घड़ी खरीदी थी। यह हमारे परिवार के लिए बेहद कीमती संपत्ति थी। पिताजी ने करीब 23 साल तक लगातार इसे पहना। साल 2019 में साइमन के निधन के बाद पीटर को विरासत के तौर पर यह घड़ी मिली। पीटर ने आगे बताया कि मैं इस घड़ी को पहनने के बाद पिता के करीब महसूस करता था। हालांकि मैं इसे रोजाना पहनने से डरता था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा महंगी लगती थी। मैं यह घड़ी पहनकर वॉक नहीं कर सकता था। इसे बेचना मेरे लिए एक कड़ा फैसला था, लेकिन अब लगता है कि यही सही है।
घड़ी के खरीदार की पहचान नहीं की गई जाहिर
इस बीच BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोलैक्स सबमैरिनर वॉच सिर्फ फैशन एसेसरीज नहीं थी, क्योंकि साइमन इसका इस्तेमाल अहम रेस्क्यू मिशन में समुद्र के अंदर करते थे। उन्हें यह देखना पड़ता था कि वे कितने समय से पानी के अंदर हैं। इसके लिए वे रोलैक्स वॉच यूज करते थे। अब यह वॉच स्टेटस सिंबल बन गई है। इस एंटीक वॉच का खरीदार ऑनलाइन नीलामी (ऑक्शन) में मिला। नीलामी करने वालीं एलिजाबेथ टालबोट ने बताया कि घड़ी के खरीदार ने पहचान जाहिर करने से मना किया है। हम यह जरूर बता सकते हैं कि वह ब्रिटेन का ही रहने वाला है। दूसरी ओर, घड़ी के लिए मिली रकम से पीटर को कोई शिकायत नहीं है।
यह भी पढ़ें : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! Helmet नहीं लगाने पर तलाक तक पहुंची बात, ये है पूरा मामला