Mallika Srinivasan : दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति हैं वे जानते हैं कि उन्होंने कितनी कड़ी मेहनत की है। उन्हें रातों-रात सफलता नहीं मिली बल्कि इसके लिए दिन-रात तपस्या करनी पड़ी। यहां तक कि किसी को कितना भी मजबूत आधार मिल जाए, लेकिन उस पर इमारत खड़ी कर उसे लगातार मजबूती देना ज्यादा बड़ी बात होती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया “ट्रैक्टर क्वीन” के नाम से मशहूर मल्लिका श्रीनिवासन ने। पद्म श्री अवार्ड विजेता मल्लिका उन गिनी-चुनी महिला उद्योगपतियों में शामिल हैं, जिनके निशाने पर टॉप मल्टी करोड़ मैनुफैक्चरिंग साम्राज्य है। मल्लिका ट्रेक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (TAFE) की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। TAFE रेवेन्यू और सेल्स वोल्यूम के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रेक्टर कंपनी है। महिंद्रा ट्रेक्टर्स पहले नंबर पर है।
यह भी पढ़ें : Pavan Sharma : किसान के बेटे का 3000 रुपए से रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेलरी तक का सफर, युवाओं की प्रेरणा
साल 1986 में फैमिली बिजनेस से जुड़ीं
मल्लिका का जन्म साल 1959 में हुआ था और वह एक होशियार छात्रा थीं। मल्लिका ने मद्रास यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका में पेनसिल्वेनिया के वार्टन स्कूल से एमबीए की डिग्री ली। साल 1986 में मल्लिका ने फैमिली बिजनेस जॉइन किया। इस बिजनेस की स्थापना दिवंगत विख्यात उद्योगपति एस अनंतारामाकृष्णन ने की थी। उन्हें चेन्नई को ‘भारत का ड्रेट्रॉइट’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का श्रेय मिलता है।
मल्लिका ने संवारी TAFE की किस्मत
मल्लिका ने आगे बढ़ते हुए TAFE में मेजर टेक्नोलोजी लेड ट्रांसफॉर्मेशन शुरू किया। 64 साल की मल्लिका ने कंपनी को 10000 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेक्टर मैनुफैक्चरर बना दिया। मल्लिका की लीडरशिप में TAFE ने साल 2022 में फ्रेंच फर्म फाउरेसिया के भारतीय बिजनेस की 400 करोड़ रुपए में डील कर बड़ा अधिग्रहण (Acquisition) किया। इससे पहले वर्ष 2018 में आइकनिक सर्बियन ट्रेक्टर ब्रैंड इंडस्ट्रिजा मसिना आई ट्रेक्टोरा (IMT) का अधिग्रहण किया। मल्लिका ने यूएस एग्रो इक्विपमेंट जाएंट एजीसीओ के साथ जेवी के साथ TAFE की कैपेबिलीटीज को बढ़ाया। उन्होंने लोकप्रिय मैसी फर्ग्युसन ट्रेक्टर बेचे।
कई बड़े संस्थानों और कॉर्पोरेशन की शोभा बढ़ा रहीं मल्लिका
डेकोरेटेड इंडस्ट्रियलिस्ट के रूप में मल्लिका गवर्निंग बॉडी ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी (IIT) चेन्नई, एक्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) हैदराबाद तथा AGCO, टाटा स्टील और टाटा ग्लोबल बेवेरेजेज जैसे विशाल कॉर्पोरेशन पर भी अपना प्रभाव रखती हैं। मल्लिका को हाल ही में बिलियन डॉलर स्टार्टअप स्विगी के बोर्ड में भी शामिल किया गया था। मल्लिका एक प्रोमिनेट साउथ इंडियन बिजनेस क्लैन की अमलागेमेशंस फैमिली की सदस्य हैं। इनकी नेटवर्थ 3.4 बिलियन डॉलर थी। मल्लिका के पति वेणु श्रीनिवासन टीवीएस मोटर्स में सीएमडी हैं।
यह भी पढ़ें : मंदिर में मुकेश अंबानी की गोद में नजर आया उनका पोता पृथ्वी, बेटे-बहू भी थे साथ, Video Viral