मारुति सुजुकी देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। यह अपने एरीना और नेक्सा चैनलों के माध्यम से हैचबैक, सीडान, मल्टी यूटिलिटी विकल (MUV) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी विकल (SUV) बेचती है। मारुति को चाहने वाले इन सभी कारों पर खूब प्यार लुटाते हैं। उन्हें इनसे कोई शिकायत नहीं है। वे इनकी स्टाइल और परफोरमेंस पर फिदा हैं। मारुति की ही एक और कार है, जिसने कई सालों से लोगों पर जादू चला रखा है। ये कार है मारुति की सबसे पुरानी और मल्टी सीटर यूटिलिटी Van, जो ग्लोबल मार्केट यानी भारत से बाहर आज आज भी धूम मचा रही है। हमारे देश में सेफ्टी नॉर्म्स की वजह से इसका ईको मॉडल ही अवलेबल है। वैन के ओमनी मॉडल को बिजनेस पर्पज से खरीदा जाता है। कई लोग इसे स्कूल वाहन के तौर पर लगाकर कमाई करते हैं।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल कार की जगह इलेक्ट्रिक कार लेने दौड़ पड़ेंगे आप, केंद्रीय मंत्री गडकरी का बयान कर देगा खुश
मारुति ओमनी वैन में लगा है सुपर बाइक का इंजन
दरअसल हम इस वैन का जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह करीब 14 मिनट का है। वीडियो में दिखाई गई Van में सुपर बाइक का इंजन लगाया गया है। इससे Van की रफ्तार और आवाज में बड़ा अंतर नजर आ रहा है। कार में बाइक जैसा स्पीडोमीटर भी है। इस वीडियो को Calvin’s Car Diary नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसमें दो विदेशी व्यक्ति एक ऐसी Van के साथ सड़कों पर रफ्तार भर रहे हैं, जिसमें 1250cc की सुपरबाइक का इंजन लगा हुआ है। Van के एग्जास्ट साउंड और स्पीड को देख आप यह सोच भी नहीं सकते कि आपके करीब से मारुति ओमनी निकल रही है।
सुपर कैरी वैन को 8-9 साल से कर रहा यूज
ओमनी में सुजुकी GSXF सुपर बाइक का इंजन फिट है। इसे पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है। Van का मालिक बता रहा है कि वह सुपर कैरी को पिछले 8-9 साल से यूज कर रहा है। उसने इसमें बाइक का इंजन फिट नहीं किया। उसने जिस व्यक्ति से यह गाड़ी खरीदी थी उसने ही यह इंजन लगा रखा था। इस इंजन की बदौलत उसे यह कार बेहद पसंद आती है। इस Van को खरीदने के बाद उसे सड़क पर वापस लाने के लिए इंटीरियर और दूसरे कम्पोनेंट में बदवाल करना पड़ा। यानी इसे मोडिफाई कराया गया है। यह कार लोगों की तारीफ बटोर रही है। कई लोगों ने इसे चलाने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें : 1 जून से इन चीजों के दाम में होने जा रहा है बदलाव, आपकी पॉकेट पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट