मौजूदा दौर में इंटरनेट के कारण हम कई ऐसी घटनाओं या लोगों से रूबरू होते हैं जिन पर हमें सहसा विश्वास नहीं होता। हम इन्हें देखकर सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा भी हो सकता है क्या? अब एक बार फिर इंटरनेट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। दरअसल इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक व्यक्ति लग्जरी कार ऑडी में चाय बेच रहा है। काफी महंगे दामों में मिलने वाली ऑडी को शान की सवारी समझा जाता है और इसमें चाय बेचना किसी को भी आसानी से हजम नहीं हो रहा।
इस वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार मालिक की कोई नई मार्केटिंग टेक्नीक है। आम तौर पर देखने में आता है कि बिजनेसमैन ग्राहकों को लुभाने के लिए नित-नए तरीके आजमाते हैं और चाय बेचने का यह स्टाइल कुछ ऐसा ही सोचकर अपनाया गया है। आशीषत्रिवेदी 24 नाम के अकाउंट वाले यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें एक सड़क पर चलते हुए व्यक्ति ने यह दृश्य देखा। सड़क के साइड में एक सफेद कार के पीछे कुछ लोग खड़े नजर आते हैं। कुछ सैकंड में ही लग्जीर सेडान ऑडी का बूट (डिक्की) दिखाई दिया, जिसे एक स्ट्रेशन में बदल दिया गया जहां चाय बनाई जा रही है। एक टेबल पर चाय और अन्य ड्रिंक्स ऑफर किए गए। हालांकि इस बिजनेस और मालिक के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
यह वीडियो कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया। इसे हजारों लाइक के साथ 3 लाख 61 हजार व्यू मिल चुके हैं। यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कमेंट्स की बहार आई हुई है। एक यूजर ने लिखा ऑडी चायवाला, तो कईयों ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ऑडी खरीदने के बाद इसकी ईएमआई भरने के लिए वह आदमी चाय बेच रहा है। कुछ ने लिखा कि कार का मालिक ऑडी में चाय बेच जमा होने वाली राशि से मर्सिडीज बेंज जी वेगन लाने की योजना बना रहा है। एक यूजर ने पूछा कि उसने चाय बेचकर कार खरीदी है या इसका उल्टा। इस तरह से यूजर्स अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं।