मार्च में हीरो मोटोकॉर्प के सबसे ज्यादा टू व्हीलर बिके, ये है टॉप-10 की लिस्ट

Rakesh Kumar
2 Min Read
hero motocorp

शहर हो या गांव हर जगह दोपहिया वाहन का जलवा देखने को मिलता है। सड़कों पर दौड़ते स्कूटर और मोटरसाइकिलों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी दिखाती है कि ये टू व्हीलर्स कैसे हर परिवार के अभिन्न अंग बन गए हैं। इनके बगैर काम चलना मुश्किल हो गया है। इनकी बिक्री भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज हम आपको बताएंगे मार्च 2023 में भारत में बिक्री की संख्या और मार्केट शेयर के आधार पर टॉप-10 टू व्हीलर्स मैनुफैक्चरर के बारे में :-

पहले स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प है। भारत में मार्च में इसकी कुल 4,66,963 यूनिट बिकीं। इसका मार्केट शेयर 32.30 प्रतिशत है।

दूसरी पोजिशन पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया है। इसकी कुल 3,23,901 यूनिट बिकीं। इसका मार्केट शेयर 22.40 प्रतिशत है।

तीसरे नंबर पर टीवीएस मोटर कंपनी है। इसके कुल 2,37,920 मोटरसाइकिल और स्कूटर बिके। इसका मार्केट शेयर 16.46 प्रतिशत है।

चौथे स्थान पर बजाज ऑटो है। इसकी कुल 1,63,926 यूनिट बिकीं। इनमें केटीएम और हुसक्वामा मोटरसाइकिल भी शुमार हैं। इसका मार्केट शेयर 11.34 प्रतिशत है।

पांचवीं पोजिशन पर रॉयल एनफील्ड है। इसकी कुल 69,791 यूनिट बिकीं। इस होमग्रॉन मोटरसाइकिल मैनुफैक्चरर का मार्केट शेयर 4.83 प्रतिशत है।

छठे नंबर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया है। इस जापानी मैनुफैक्चरर की कुल 64,304 यूनिट बिकीं। इसका मार्केट शेयर 4.45 प्रतिशत है।

सातवें स्थान पर यामाहा मोटर इंडिया है। कंपनी ने कुल 46987 टू व्हीलर्स बेचे। इसका मार्केट शेयर 3.25 फीसदी है।

आठवीं पोजिशन पर ओला इलेक्ट्रिक है। यह भारत में बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर ईवी (इलेक्ट्रॉनिक विकल) ब्रैंड बना हुआ है। इसकी कुल 21,274 यूनिट बिकीं। इसका मार्केट शेयर 1.47 प्रतिशत है।

नौवें नंबर पर एथर एनर्जी है। इसने देश में 12,076 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। इस होमग्रॉन ईवी मेकर की बाजार में 0.84 फीसदी हिस्सेदारी रही।

10वें स्थान पर एम्पीयर विकल्स रहा। कंपनी ने 9,334 यूनिट बेची। इसका मार्केट शेयर 0.65 प्रतिशत रहा।

Share This Article