Ola Electric के तीनों S1 e scooters हुए महंगे, इतनी बढ़ गई कीमत, कतार में हैं ये कंपनियां भीं

Rakesh Kumar
4 Min Read
Ola S1

Ola Electric : इन दिनों हमारे देश में इलेक्ट्रिक विकल (EV) की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। वैसे भी लोग नई चीजों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। साथ ही इनके उपयोग से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की चिंता नहीं रहती। इसके अलावा ये वाहन ईको फ्रेंडली भी होते हैं। इन सबके बावजूद लोग चाहते हैं कि इनकी कीमत कम होनी चाहिए। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहने वालों को सरकार ने एक और झटका दिया है। आपको बता दें कि 21 मई को हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने Fame-II सब्सिडी राशि को संशोधित कर 15000 रुपए प्रति किलो वाट ऑवर से 10000 रुपए प्रति किलो वाट ऑवर (kWh) कर दी थी। इस वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैनुफैक्चरर्स ने अपने मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki की Jimny और Gypsy में से कौनसी है बेहतर, यहां देखें इन कारों का अंतर

जानें अब कितने में खरीद पाएंगे एस1 स्कूटर्स

बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैनुफैक्चरर ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपने एस1 रेंज के पूरे स्कूटर्स की कीमत बढ़ा दी है। ओला इलेक्ट्रिक ने ओला एस1 की कीमत बढ़ाकर 1 लाख 29 हजार 999 रुपए कर दी है। पहले यह कीमत 1 लाख 14 हजार 999 रुपए थी। इसी तरह से ओला एस1 एअर अब 84999 रुपए की जगह 99999 रुपए में मिलेगा। टॉप स्पेक ओला एस1 प्रो की अपडेटेड प्राइस 1 लाख 39 हजार 999 रुपए हो गई है। इससे पहले यह 1 लाख 24 हजार 999 रुपए में मिल रहा था। संशोधित Fame-II सब्सिडी को मिलाने के बाद वाहनों की ये सभी कीमतें एक्स शोरूम की हैं।

इनसेंटिव में आई इतनी गिरावट

ओला एस1 प्रो एक 4 किलो वाट बैटरी से पॉवर लेता है। यह Fame-II स्कीम के हिसाब से 59550 रुपए की सब्सिडी के लिए क्वालिफाइड है। हालांकि इनसेंटिव्स के लिए कैप एक्स शोरूम कीमत का 15 प्रतिशत ही नीचे लाया गया है। पूर्व में 40 प्रतिशत बेनेफिट ऑफर किया गया था। एस1 प्रो अब 22268 रुपए के Fame-II इनसेंटिव के लिए क्वालिफाई हो गया है। दूसरी ओर, एस1 ई स्कूटर पर अब 44700 रुपए के बजाय 20678 रुपए का इनसेंटिव मिलेगा।

एथर एनर्जी ने भी की ई स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी

इस बीच, एथर एनर्जी (Ather Energy) ने रिवाइज्ड Fame-II सब्सिडी स्कीम के तहत अपने 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 32500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ी हुईं दरें कल गुरुवार यानी 1 जून 2023 से लागू हो जाएगी। बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प (Vida), टीवीएस मोटर्स और टॉर्क मोटर्स जैसी नामी कंपनियां भी अपने मॉडल्स में कीमतों की बढ़ोतरी के बारे में जल्द ही घोषणा कर सकती हैं। देखना है कि कीमतें बढ़ने के बाद ई स्कूटर्स की बिक्री पर क्या असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें : भारी ट्रैफिक में भी नहीं होगी थकान, गियर-क्लच की आफत खत्म, ये हैं 4 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें

Share This Article