कौनसी CNG Car लेंगे? Tata Altroz या Maruti Suzuki Baleno, ये हैं इनमें मुख्य अंतर

Rakesh Kumar
3 Min Read
Tata Altroz Baleno CNG

CNG Car : हमारे देश में सबसे ज्यादा कारें पेट्रोल और डीजल से चलने वाली हैं। हालांकि लोगों को पिछले कुछ सालों से दूसरे ऑप्शन भी मिलने लगे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से बैटरी चलित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) हैं। इन सबके बीच ईंधन (Fuel) का एक और ऑप्शन CNG भी है। Compressed Natural Gas (CNG) से चलने वाली कारों की मांग भी लगातार बढ़ रही है। ये एनवायर्नमेंट फ्रेंडली होने के साथ अफोर्डेबल और ज्यादा माइलेज देने वाली होती हैं। कार लवर्स को इनकी परफोरमेंस से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वे इनसे संतुष्ट हैं।

ऐसे में कंपनियां भी कारों के CNG वर्जन को प्राथमिकता देने लगी हैं। अगर आप फिलहाल कोई CNG कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको Tata Altroz iCNG और Maruti Suzuki Baleno CNG की खूबियां बताएंगे, जिनके आधार पर आप इनमें से कोई एक चुन सकते हैं। बता दें कि Tata Motors ने कुछ दिनों पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वेरिएंट लॉन्च किया था। इसकी टक्कर मुख्य रूप से Baleno CNG से है।

आईए अब Tata Altroz iCNG और Maruti Suzuki Baleno कारों के बीच अंतर जानें :-

यह भी पढ़ें : NEET UG 2023 : इसी सप्ताह जारी हो सकता है डॉक्टरी का नतीजा, जानें कैसे करना है Download

Price

Tata Altroz iCNG 6 अलग-अलग ट्रिम्स के साथ वाइड रेंज में अवलेबल है। यह कार XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) व XZ+O(S) ट्रिम ऑप्शंस में आती है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपए से 10.55 लाख रुपए के बीच है। दूसरी ओर, Baleno CNG दो ट्रिम ऑप्शन Delta व Zeta में आती है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपए और 9.28 लाख रुपए है।

Engine-Dimension

Tata Altroz iCNG उसी 1.2 लीटर थ्री सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से पॉवर लेती है, जो हैचबैक के स्टैंडर्ड वर्जन में अवलेबल है। जब यह कार पेट्रोल से चलती है तो इंजन 84 bhp पीक पॉवर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। जब यह कार CNG से चलती है तो इंजन 72.49 bhp पीक पॉवर और 103 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। यह इंजन 19.33 किमी/किग्रा फ्यूल इकोनोमी देता है। दूसरी ओर, Maruti Suzuki Baleno CNG एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का यूज करती है। जब यह CNG पर चलती है तो 76.43 bhp पीक पॉवर और 98.5 Nm टॉर्क का आउटपुट देती है। इसका माइलेज 30.61 किमी/किग्रा है। दोनों का डाइमेंशन (आकार) लगभग बराबर है, लेकिन Baleno में लंबा व्हीलबेस होता है।

यह भी पढ़ें : एक बार लगाएं पैसा और हो जाएं टेंशन फ्री, LIC के इस प्लान में हर महीने मिलेंगे 12000 रुपए

Share This Article