Flipkart Big Saving Days sale में iPhone 13, Galaxy F14 सहित इन फोन पर मिलेगी बंपर छूट

Rakesh Kumar
4 Min Read
Flipkart Sale

Flipkart Big Saving Days sale : सेल का नाम लम्बे समय से लोगों को लुभा रहा है। इसमें आपकी जरूरत और पॉकेट के अनुसार मनचाही चीजें उपलब्ध हो जाती हैं। खास तौर से इसमें कीमत देखी जाती है। इन दिनों ऑनलाइन भी सेल के नाम पर ऐसे-ऐसे ऑफर दिए जाते हैं, जिनके लिए मन ललचा जाता है। अब ई शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट भी अपने प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा ही शानदार ऑफर लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग्स डे सेल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा। यह 5 मई से शुरू होगी। टीजर पेज से पता चलता है कि सेल 10 मई तक यानी 6 दिन चलेगी। इस दौरान आईफोन 13, सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी, रियलमी सी55, पिक्सल 6ए सहित कई शानदार फोन पर बंपर छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco F5 5G, स्मार्टफोन में दिखेगा यह बिल्कुल नया स्पेशल फीचर

इतनी रह जाएगी गूगल पिक्सल 6ए की कीमत

सेल के लिए लिस्टिंग के आधार पर कंफर्म हो गया है कि सेल में छूट के बाद गूगल पिक्सल 6ए को आप 25999 रुपए और रियलमी जीटी नियो 3टी को 19999 रुपए में खरीद सकेंगे। इसी तरह पोको एक्स5 प्रो 5जी 20999 रुपए में अवलेबल होगा, जिसमें कुछ ऑफर भी शुमार हैं। वैसे इसकी कीमत 22999 रुपए है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी की असल कीमत 24999 रुपए है, लेकिन सेल में 21749 रुपए में मिलेगा। रियलमी 10 प्रो+ 5जी के लिए 22999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। बजट फोन रियलमी सी55 को आप 7999 रुपए देकर अपना बना पाएंगे।

आईफोन 13 पर मिलने वाली छूट का नहीं हुआ खुलासा

बहुत से स्मार्टफोन यूजर्स की दिलचस्पी आईफोन 13 की कीमत जानने में है। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। हां यह जरूर कहा गया है कि यह डिवाइस उत्साहपूर्ण कीमत में मिलेगा। इसका मतलब ये है कि इस पर बेहतरीन डिस्काउंट मिलेगा। फिलहाल सेम 5जी आईफोन फ्लिपकार्ट पर 61999 रुपए में लिस्टेड है। आपको बता दें कि मोटो ई13 की कीमत सेल के दौरान 7499 रुपए रह जाएगी। पिक्सेल 7 आपको 44999 रुपए में मिल जाएगा। हालांकि यही फोन अमेजन पर फिलहाल डिस्काउंटेड प्राइस के साथ 43900 रुपए में मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 जैसे फोन पर भी छूट मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फिलहाल 74999 रुपए में बिकता है।

इन प्रोडक्ट्स पर भी मिलेगा शानदार डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट का यह भी कहना है कि सेल में कर्टेन रेजर डील्स भी शुमार रहेंगी, जिनका खुलासा 1 मई को होगा। इस बात की प्रबल संभावना है कि इसी समय आईफोन 13 की कीमत का खुलासा हो जाएगा, जैसे कि पिछली सेल इवेंट्स में हुआ था। शेष डिटेल अभी पर्दे में हैं और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इनके बारे में बताएगी। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान बैंक, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑप्शंस भी मिलेंगे। अधिकतर सेल की जैसे वे लोग एक दिन पहले से ही सेल का हिस्सा बन सकेंगे जिन्होंने फ्लिपकार्ट की प्लस मेंबरशिप ली हुई है। गौरतलब है कि सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी एंड एप्लायंसेज, क्लॉथ्स एंड शूज सहित कई और आइटम भी भारी छू के साथ मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : 55,555 रुपए की कीमत के साथ सबसे सस्ता स्कूटर लॉन्च, कर देगा एक्टिवा की छुट्‌टी

Share This Article