Hyundai Exter का पहला लुक आया सामने, Tata Punch को देगी टक्कर, ये हो सकती है कीमत

Rakesh Kumar
4 Min Read
Hyundai Exter

Hyundai Exter : कारों की दुनिया में हमेशा हलचल मची रहती है। कभी कोई ऑटोमोबाइल कंपनी नई कार लॉन्च करती है तो कभी इनसे जुड़ी कुछ और खबर सुनने को मिलती है। वैसे भी पिछले कुछ सालों में भारत में कार बाजार का ग्राफ जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। लोगों में कारों को लेकर उत्सुकता दिखाई देती है। अब हम जो न्यूज शेयर कर रहे हैं, वह कारलवर्स को निश्चित रूप से पसंद आएगी। दरअसल कोरियन ऑटोमेकर हुंडई ने अपनी हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी का पहला स्कैच शेयर किया है। इसे देखकर पता चलता है कि यह नई कार कैसी दिखेगी। इस सेग्मेंट में एस्टर, हुंडई की पहली कार होगी। हुंडई एक्सटर का स्कैच तब सामने आया है जब एक दिन पहले ही भारत में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) लॉन्च की गई थी।

यह भी पढ़ें: लंदन में मची Mahindra Electric Auto Rickshaw की धूम, BGT के होस्ट-जज ने लिया सवारी का आनंद, देखें

कार में किया जाएगा इस फिलोसोफी को फॉलो

स्कैचेज को देखने के बाद पता चलता है कि हुंडई एक्सटर में ब्रैंड की डिजाइन फिलोसोफी को फॉलो किया जाएगा, जो कि हुंडई की दूसरी एसयूवी वेन्यू, क्रेटा, टुकसन व अल्काजार में भी नजर आती है। कार के फ्रंट पर एच शेप्ड एलईडी डीआरएलएस हैं, जो नई आई10 नियोज के जैसे एक लाइन द्वारा जुड़े रहते हैं। एसयूवी में हुंडई लोगो, स्क्वायर हैडलैम्प्स और फ्रंट पर ब्लैक्ड आउट ग्रिल भी रहते हैं। हुंडई एक्स्टसर में एक मस्कुलर स्टैंस है। इसके अलावा डिसेंट ग्राउंड क्लियरेंस व रूफ रेल्स के साथ इसकी डोमिनेटिंग प्रजेंस (असरदायी उपस्थिति) है।

सिर्फ पेट्रोल इंजन वाली एक्सटर आएगी!

इमेज यह भी संकेत देती है कि एक्सटर में एक सिल्वर कलर्ड फ्रंट स्किड प्लेट भी होने की संभावना है। फिलहाल यह साफ नहीं हुआ कि कार का पिछला (रियर) भाग कैसा दिखेगा, लेकिन अगर रिपोर्टों की मानी जाए तो यह हुंडई वेन्यू जैसा हो सकता है। माना जा रहा है कि यह कार आने वाले कुछ सप्ताह में आएगी और शुरू में इसे पेट्रोल वाले इंजन के रूप में ही पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। जल्द ही एक्सटर के एक्सटीरियर, स्पेसिफिकेशंस और इंटीरियर का खुलासा हो सकता है।

हुंडई की वेन्यू से भी छोटी एसयूवी रहेगी एक्सटर

हुंडई एक्सटर हुंडई मोटर इंडिया (HMI) लिमिटेड की एसयूवी की मजबूत लाइनअप का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस लाइनअप में वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, क्रेटा, अल्काजार, कोना इलेक्ट्रिक, टुकसन व आयनिक 5 जैसी एसयूवी शामिल है। हुंडई एक्सटर एक माइक्रो एसयूवी रहेगी, जिसका दर्जा वेन्यू से नीचे रहेगा। वेन्यू फिलहाल कोरियन ऑटोमेकर की सबसे छोटी एसयूवी है। हुंडई एक्सटर एसयूवी की टक्कर इस सेग्मेंट में टाटा पंच व सिट्रॉएन सी3 से होगी। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कौनसी कार आगे निकलती है और कौनसी पीछे छूट जाती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx ने उड़ाए Venue और Nexon के होश, देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

 

Share This Article