Maruti Suzuki SUV और MPV पर GST कट: Grand Vitara, Jimny और Invicto हुई सस्ती, जानें नई कीमतें

Yash Meena
2 Min Read

Maruti Suzuki SUV: अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। 22 सितंबर से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की SUV और MPV पर जीएसटी (GST) घटने वाला है, जिसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। कंपनी ने नई एक्स-शोरूम प्राइस जारी कर दी है और अब इन गाड़ियों पर ग्राहकों को 1.07 लाख रुपये तक की बचत होने वाली है।

Grand Vitara: सबसे बड़ा फायदा

Maruti Suzuki Grand Vitara- Key Highlights - Mobility Outlook

मारुति सुजुकी की पॉपुलर मिडसाइज SUV Grand Vitara पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद इस कार की कीमत 1,07,000 रुपये तक कम हो जाएगी। इसका मतलब है कि अब ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस घटकर ₹10,76,500 हो जाएगी। अभी इसकी कीमत ₹11.42 लाख से शुरू होकर ₹20.68 लाख तक जाती है।

यह भी पढ़े: Maruti Suzuki का बड़ा धमाका! इन गाड़ियों पर दे रही है 2.3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

Jimny: ऑफ-रोड SUV अब और किफायती

Maruti Suzuki Jimny India launch LIVE updates: Price, features, colours, availability - The Times of India

ऑफ-रोडिंग का शौक रखने वालों के लिए मारुति सुजुकी की Jimny और भी सस्ती हो गई है। इस SUV की कीमत जीएसटी कट के बाद ₹51,900 कम हो जाएगी। यानी अब जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस ₹12,31,500 हो जाएगी। मौजूदा समय में इसकी कीमत ₹12.76 लाख से लेकर ₹15.05 लाख तक है।

Invicto: प्रीमियम MPV पर भी बचत

Maruti Invicto mileage in India revealed - CarWale

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार Invicto भी जीएसटी कट का फायदा देने वाली है। यह प्रीमियम MPV अब ₹61,700 तक सस्ती हो गई है। नई एक्स-शोरूम प्राइस घटकर ₹24,97,400 हो जाएगी। फिलहाल Invicto की कीमतें ₹25.51 लाख से शुरू होकर ₹29.22 लाख तक जाती हैं।

Share This Article