पेट्रोल-डीजल के जमाने में इलेक्ट्रिक विकल (EV) बढ़िया ऑप्शन बनकर उभरे हैं। ये धीरे-धीरे लोगों के बीच पैठ बना रहे हैं। हालांकि कभी-कभार इन वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां हम बात कर रहे हैं ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Electric Scooter) की। यह भारत में लॉन्च किए जाने के बाद से क्वालिटी से रिलेटेड कुछ मुद्दों के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गया। पिछले दिनों इंटरनेट पर इस ई स्कूटर पर चलते समय फ्रंट सस्पेंशन टूटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक ने सस्पेंशन रिप्लेसमेंट के लिए ऐसे वाहनों को फिर से बुलाया (रिकॉल) है। वैसे यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि कई नामी ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी नई गाड़ी की लॉन्चिंग के बाद उनमें कोई कमी रहने पर रिकॉल करना पड़ा है।
यह भी पढें : Maruti Gypsy को इलेक्ट्रिक में बदला, जानें आर्मी से जुड़ी इस SUV में और क्या-क्या हुए बदलाव
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने पोस्ट की फोटो व वीडियो
हाल ही ओला इलेक्ट्रिक के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो और वीडियो पोस्ट कर इस स्कूटर की ताकत दिखाई। फोटो में ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 6 लोग सवार हैं। स्कूटर चलाने वाले के अलावा शेष पांच लोग या तो सीट पर लटके हुए हैं या खड़े हैं। इनमें एक शख्स पूरी तरह से जान जोखिम में डालते हुए फुट-बोर्ड पर बैठा है। हालांकि सबने अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखा हुआ है क्योंकि सबके सिर पर हेलमेट है। इसी पोस्ट के ऊपर इस स्टंट का एक वीडियो यूट्यूब पर “#BuiltToPerfection” कैप्शन के साथ नजर आ रहा है। भाविश ने लिखा कि वॉव! आज तक मैंने किसी स्कूटर का ऐसा कठिन स्ट्रेस टेस्ट नहीं देखा। ओला एस1 एक बीस्ट है।
Wow! The toughest stress test I’ve seen of any scooter till date!
Ola S1 is a beast 🙂 pic.twitter.com/xca2A06AP9
— Bhavish Aggarwal (@bhash) April 17, 2023
स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी पर उठे थे सवाल
भाविश ने वीडियो के साथ ओला एस1 की बिल्ट क्वालिटी और स्ट्रेन्थ को शोकेस किया है। उल्लेखनीय है कि स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी पर कई सवाल उठ चुके हैं, जबकि वीडियो से पता चलता है कि यह टू व्हीलर 6 लोगों का वजन उठा सकता है। हालांकि इसे देखने के बाद ओला एस1 के सस्पेंशन की टेस्टिंग के तरीके के लेकर सवाल जरूर उठेंगे। इसके लोड स्ट्रेस, बेंड, ट्विस्ट और कम्प्रेशन सहित कई टेस्ट किए गए। वीडियो करीब 12 मिनट का है।
यहां देखें वीडियो : https://www.youtube.com/watch?v=-3cPyRdIMcQ
साढ़े 6 घंटे में हो जाता है पूरी तरह से चार्ज
अब हम नजर डालेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो के फीचर्स पर। इसमें 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है। यह मोटर 58 एनएम का टार्क जनरेट करती है। स्कूटर 5 सैकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। आपको बता दें कि स्कूटर हाइपर मोड में 115 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है। स्कूटर में 3.97 केडब्ल्यूएच की बैटरी है। इसे घर पर रेगुलर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के माध्यम से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं। ऐसे ही कई और शानदार फीचर्स की बदौलत ओला एस1 प्रो बाजार में पहले से मौजूद दूसरे ई स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे रहा है।