Renault : भारत में कारों के शौकीनों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसा भी कह सकते है कि पहले स्टेटस सिंबल मानी जाने वाली कार अब जरूरत बन गई है। ऑटोमोबाइल कंपनियों को और क्या चाहिए। उनके लिए भारत बहुत बड़ा बाजार बन गया है। तगड़े कंपीटिशन के बीच वे लगातार नए-नए मॉडल उतारकर बाजार पर शिकंजा कसती जा रही हैं। अब फ्रेंच मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर ग्रुपे रेनॉल्ट ने भारत में रेनॉल्ट काईजर एक्सटी (ओ) एमटी (Renault Kiger XT (O) MT) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन के साथ वायरलैस कनेक्टिविटी, एलईडी हैडलैम्प्स, अलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसे शानदार फीचर्स हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। कंपनी आरएक्सजेड वर्जन पर भी बेहतरीन ऑफर दे रही है। ऑफर में 10000 रुपए तक के कैश, 20000 रुपए अंडर एक्सचेंज, 12000 रुपए तक के कॉर्पोरेट बेनेफिट्स और 49000 रुपए तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : विदेशी सड़कों पर भी जलवे बिखेरेगी नई Mahindra Thar, यहां जानिए हमारी वाली SUV से कैसे होगी अलग
रेनॉल्ट काइगर में हैं ये यूनीक फीचर्स
रेनॉल्ट काइगर पोर्टफोलियो में अब कई बिल्कुल नए फीचर्स की भरमार है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शुमार हैं। रेनाल्ट काइगर फ्रांस और भारत की डिजाइन टीम्स के कोलेबरेशन का नतीजा है। यह कार भारत को रेनॉल्ट के टॉप 5 ग्लोबल मार्केट में से एक बनाती है।
कार देती है 20.62 Km/lt. का माइलेज
अब इस कार के इंजन पर नजर डालते हैं। इसे 1.0एल टर्बो पेट्रोल और 1.0एल एनर्जी पेट्रोल इंजन पॉवर देते हैं। रेनॉल्ट काइगर में एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी व 5 स्पीड ईजी-आर एएमटी ट्रांसमिशन के साथ शानदार और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। खास बात ये है कि रेनॉल्ट काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में सबसे सस्ती (मोस्ट अफोर्डेबेल) ऑफरिंग्स में से एक है। इसका 20.62 किमी/लीटर का माइलेज है और कंपनी बेस्ट इन सेग्मेंट फ्यूल एफिशिएंसी का दावा करती है।
कार में सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
रेनॉल्ट काइगर की रिपोर्ट सुरक्षा मानकों पर भी बहुत अच्छी है। कार को ग्लोबल एनसीएपी की ओर से एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल एसीएपी, अग्रणी ग्लोबल कार एसेसमेंट प्रोग्राम है। ड्राईवर और फ्रंट पैसेंजर सेफ्टी के लिए रेनॉल्ट काइगर में चार एअरबैग्स होते हैं। फ्रंट और साइड एअरबैग्स सीटबेल्ट, प्री टेंशनर और लोड लिमिटर (ड्राईवर ऑक्यूपेंट के लिए) के साथ आते हैं। कार में इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, 60/40 स्पलिट रियर रॉ सीट विद एडजस्टेबल हेडरेस्ट्स और बच्चों की सीट के लिए आइसोफिक्स एनकोरेज भी होता है।
यह भी पढ़ें : कोई नहीं खरीद रहा मारुति की ये सबसे सस्ती कार, बलेनो और स्विफ्ट पर टूट पड़े लोग