Samsung Galaxy F54 5G स्‍मार्टफोन भारत में हुई लॉन्च, मार्केट में मचाया तहलका

Ram Archana
3 Min Read

Samsung Galaxy F54 5G  फोन को आज मंगलवार को भारत में लॉन्‍च किया गया । इसमें सैमसंग का एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।  आइए जानते है इस नई स्‍मार्टफोन की कीमत और फीचर्स।

Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन में सैमसंग का एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर  लगाया गया है। इसमें 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग  सपोर्ट फीचर दी गई है। यह फोन सैमसंग के एक्सिनॉस 1380 प्रोसेसर  द्वारा संचालित है। फोन में सुपर एमोलेड ड‍िस्‍प्‍ले, 256 जीबी स्‍टोरेज और  भी मिलता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), 8-मेगापिक्सल सेंसर अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर देता है। कैमरों को एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में फिट किया गया है।

यह खबर भी पढ़े :- यहां OnePlus 9 5G पर मिल रही है 12,000 रुपये की की बंपर छूट, जानिए डील का पूरा प्रोसेस

Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन  की कीमत ,बिक्री और उपलब्धता

भारत में Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन  की कीमत 27,999 रुपए है। इसमें  8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन- मीटियर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर में उपलब्ध है। 6 जून  दोपहर 3 बजे इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग खुल जायेगी। फोन की बुकिंग आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से कर सकते हैं। इस फोन का वजन 199 ग्राम का है और इसका डाइमेंशन 164.9mm x 77.3mm x 8.4mm  का है।

 

 Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन फीचर्स

Samsung Galaxy F54 5G   स्‍मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह पिक्सल 2400 x 1080 पिक्सल का होता है। सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट देता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है और यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर वन यूआई 5.1 ओएस के साथ एंड्रॉइड 13 को बूट करता है।फोन में वाई-फाई 6, 5जी, ब्लूटूथ वी5.3, जीपीएस, ग्लोनास, बीडौ और गैलीलियो कनेक्टिविटी  फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए फोन में हैंडसेट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट दिए गए हैं।

यह खबर भी पढ़े :- सरकार की इस स्कीम में पाएं हर महीने 1 लाख रुपये, जानिए कितना करने होगा Invest और अन्य लाभ

Share This Article