Sanchar Saathi Portal : मौजूदा दौर में किसी को भी मोबाइल के बिना एक पल भी रहना गवारा नहीं है। कई लोगों का तो ऐसा हाल है कि जैसे उनके पास मोबाइल नहीं होगा तो सांस और धड़कन भी रुक जाएगी। देखा जाए तो मोबाइल के फायदे भी बेशुमार हैं। स्मार्टफोन आपको कभी अकेलेपन का एहसास नहीं होने देता। इसमें पूरी दुनिया समाई हुई है। मनोरंजन हो या सूचना या फिर कोई दूसरा काम स्मार्टफोन की मदद से सारे इंतजाम हो जाते हैं। अब अगर यह खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो क्या हाल होगा। असल में ऐसा होता भी है। हमारे देश में रोजाना कई लोगों के मोबाइल गुम जाते हैं या फिर छीन लिए जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। इससे पैसे की चपत तो लगती ही है, साथ ही फोन में फीड कई जरूरी जानकारी और डेटा का भी लॉस हो जाता है। हालांकि अब भारत सरकार की पहल काफी हद तक आपकी चिंता दूर कर देगी।
यह भी पढ़ें : IPL-16 : KKR के खिलाफ जीत के हीरो यशस्वी हुए भावुक, शतक को लेकर कही यह बात
17 मई को केंद्रीय मंत्री करेंगे संचार साथी पोर्टल को करेंगे डेडिकेट
इस सुविधा की मदद से आप अपने खोए या चोरी हुए फोन को आसानी से ढूंढने के साथ ब्लॉक भी कर सकते हैं। दरअसल केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही संचार साथी पोर्टल लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टल आम लोगों के लिए 17 मई से शुरू होगा क्योंकि उसी दिन दुनियाभर में वर्ल्ड टेलीकॉम डे मनाया जाता है। इस मौके पर वैष्णव देश को संचार साथी पोर्टल (sancharsaathi.gov.in) डेडिकेट करेंगे। अभी तक मोबाइल ट्रेसिंग की ये व्यवस्था केवल दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध थी। देश में अभी तक 4 लाख 69 हजार 867 मोबाइल ब्लॉक किए गए हैं। साथ ही 2 लाख 40 हजार 925 फोन ट्रेस किए जा चुके हैं और 8022 मोबाइल की रिकवरी हुई है। ये पोर्टल आपको ये भी बताएगा कि आपके पर्सनल आईडी पर कितने मोबाइल और कितनी सिम एक्टिव हैं।
पोर्टल पर मिलेंगी ये सुविधाएं भी
इस पोर्टल के जरिये आप उन सभी मोबाइल नंबर की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं जिन्हें किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके नाम से एक्टिवेट करा रखा है। शिकायत मिलने पर उस नंबर को बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा आप ऐसे नंबर को भी बंद करा सकते हैं, जो आपने एक्टिवेट कराया है लेकिन अभी उसकी कोई जरूरत नहीं है। इस पोर्टल से आपको अनचाहे फोन कॉल्स और टेलीकॉम फ्रॉड से संबंधित डिटेल्स भी मिलेंगी, जो फर्जीवाड़े का शिकार होने से बचाएंगी। पोर्टल पर Know Your Mobile की सुविधा भी होगी। बता दें कि आपके फोन के बॉक्स पर मोबाइल का IEMI नंबर लिखा होता है। अपने फोन में *#06# डायल करके IEMI नंबर चेक कर सकते हैं। यदि स्क्रीन पर ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से ही इस्तेमाल लिखा हुआ है तो इसे काम न लें।
यह भी पढ़ें : नए Realme 11 Pro+ 5G से नहीं हटेगी नजर, 200 मेगापिक्सल का कैमरा है कमाल, कीमत…