Tata Punch : इन दिनों भारतीय बाजार कारों से अटा पड़ा है। ऑटोमोबाइल कंपनियां समय-समय पर ग्राहकों की नब्ज पकड़ उनकी जरूरत के हिसाब से नए-नए मॉडल उतारती रहती हैं। आम तौर पर लोग कार खरीदने से पहले उसकी लुकिंग, कीमत और सेफ्टी फीचर्स पर गौर करते हैं। साथ ही वे यह भी देखते हैं कि अगर वह कार पहले से अस्तित्व में है तो उसका सेल्स रिकॉर्ड क्या चल रहा है, यानी उसकी बिक्री के आधार पर लोकप्रियता जांची जाती है। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्तमान में लगभग हर पैमाने पर खरी उतर रही है। यह कार है टाटा पंच, जो दिखने में सेम यू सेम SUV, पॉकेट फ्रेंडली और सेफ्टी में भी बेमिसाल है। फैमिली के पर्पज से यह कार 100 फीसदी सही है।
यह भी पढ़ें : इस कलेवर में Mahindra Thar पर आया और निखार, सबका दिल जीत रही है यह मोडिफाई कार
डेढ़ साल पहले हुई थी लॉन्च, ये है कीमत
खास बात ये है कि Tata Punch 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार है। यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 5 लोगों की बैठने की क्षमता होने के साथ बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस है। कार में बहुत बड़ा बूट स्पेस है, जिसमें काफी सामान भरा जा सकता है। होने को तो यह एक माइक्रो एसयूवी है, लेकिन फीलिंग बड़ी कार की देती है। कुछ ही समय में अपार सफलता हासिल करने वाली टाटा पंच को भारत में 20 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था। इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है और यह टॉप मोस्ट मॉडल की 9.47 लाख रुपए है। इसे चार वेरिएंट प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में पेश किया गया है।
ऐसा है इंजन और कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर फीचर्स
अब हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालेंगे। Tata Punch खास तौर पर 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 84 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स या एएमटी यूनिट के जरिये आगे के पहियों को पॉवर शिफ्ट करता है। कार की आउटर हाईलाइट्स में स्प्लिट हैडलैम्प डिजाइन, एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हैडलैम्प शुमार हैं। साथ ही डुअल-टोन बंपर, फॉग लाइट्स, सिंगल स्लेट ग्रिल, 16 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, 90 डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेललाइट्स हैं।
कार के अंदर की ओर भी कई खूबियां हैं। इसमें 7 इंच का हरमन-सोर्स्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल-एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चमड़े से लिपटा हुआ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, कंट्रास्ट कलर एक्सेंट के साथ आयताकार एसी वेंट, ड्राइव मोड्स (सिटी और ईको), iRA टेक्नीक और एक हाई एडजस्टेबल ड्राईवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
7 कलर ऑप्शन में अवलेबल, टाटा पंच इन्हें दे रही टक्कर
Tata Punch 7 कलर ऑप्शन ऑर्कस व्हाइट, डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, एटॉमिक ऑरेंज, मीटियोर ब्रॉन्ज, टोर्नेडो ब्लू और कैलीप्सो रेड तथा कुछ स्पेशल एडिशन में भी अवलेबल है। अब हम इसके राइवल्स (प्रतिद्वंद्वियों) की बात करते हैं। टाटा पंच के सामने मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 नेक्स्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस और रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी कारों की चुनौती है। टाटा पंच को भारत में फर्स्ट क्लास रिस्पोंस मिल रहा है, जो इसके आंकड़ों को देखकर साबित होता है। पिछले महीने यानी मार्च 2023 में टाटा पंच की कुल 10894 यूनिट बिकी। वह बिक्री के मामले में हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा से आगे निकल गई और टॉप 10 कार की लिस्ट में शुमार है।
यह भी पढ़ें : Maruti Gypsy को इलेक्ट्रिक में बदला, जानें आर्मी से जुड़ी इस SUV में और क्या-क्या हुए बदलाव