Keeway Bikes खरीदने का शानदार मौका! यहां मिलेगा 55,000 तक का सुपर डिस्काउंट

Ram Archana
4 Min Read
Keeway Bikes खरीदने का शानदार मौका!

Keeway Bikes: अगर आप इन दिनों अपने घर में नई बाइक लाने का सोच रहे हैं तो आपके पास ये शानदार मौका है। क्योंकि टू-व्हीलर कंपनी Keeway ने अपनी दो शानदार बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती की है। बता दें कि Keeway कंपनी अपनी K300N और K300R बाइक्स की कीमतों में 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

ये भी पढ़ें: मोहनलाल की नई Range Rover SUV की कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा, इन सितारों के पास भी है ये कार

दोनों बाइक्स की कीमतों में भारी डिस्काउंट

बता दें कि कंपनी द्वारा इन बाइक्स की कीमतों में डिस्काउंट के बाद स्ट्रीटफाइटर K300N जहां 2.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) में खरीद सकते हैं। क्योंकि इस बाइक की कीमत में 30,000 रुपये की कटौती की गई है। वहीं K300R की कीमत में भी 55,000 रुपये की कटौती की गई है जिसकी अब कीमत हो चुकी है 2.65 लाख (एक्स-शोरूम प्राइस)।

पिछले साल ही लॉन्च हुईं है दोनों बाइक्स

Keeway अपनी K300 में दो मोटरसाइकल पेश करती है जिनमें K300N और K300R मॉडल को शामिल किया गया है। जहां K300N स्पोर्ट्स नेकेड मोटरबाइक है वहीं K300R एक फुली-फेयर्ड मोटरबाइक है जो आपको स्पोर्टियर लुक से साथ मिलती है। अगर कलर वेरिएंट की बात करें तो K300N में आपको तीन कलर ऑप्शन दिए जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया था। K300N का सबसे सस्ता वेरिएंट व्हाइट शेड में आता है।

ये भी पढ़ें: मिलिए देश की मशहूर कंपनी के चेयरमैन Arvind Lal से, जिनकी नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

K300N और K300R में इंजन

अगर इन बाइक्स के इंजन की बात करें तो दोनों मोटरबाइक्स एक जैसे इंजन से लैस हैं। दोनों में 202cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27.5bhp का पावर और 25nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन बाइक्स में स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

दोनों बाइक्स के फीचर्स भी हैं धांसू

सबसे पहले अगर K300N की बात केरं तो इसमें कंपनी ने मैट व्हाइट, मैट रैड और मैट ब्लैक कलर का ऑप्शन दिया है। इस बाइक की सीट की ऊंचाई 795mm है जबकि इसमें माउंटेड मिरर के साथ उठे हुए हैंडलबार और 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक के अगले हिस्से में 110/70 और रियर में 140/60 के टायल लगाए गए हैं। बाइक में आपको 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: ऐसा भी होता है! सांड का यह अंदाज देख कोई हंस रहा तो कोई हुआ हैरान, वीडियो वायरल

वहीं अब बात करें K300R की तो इस बाइक में आपको ग्लॉसी कलर स्कीम मिलेगा। बाइक में शॉर्ट विंडशील्ड, कॉम्पैक्ट हैंडलबार दिया गया है। वहीं 1,360mm व्हीलबेस के साथ ये बाइक में 2010mm लंबी और 750mm चौड़ी है। इसके सीट की ऊंचाई 780mm है। बता दें कि इन दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट और ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है।

Share This Article