TVS Motor Company ने अपने iQube electric scooter की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। Fame II subsidy में संशोधन होने के बाद से सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां दाम बढ़ा रही हैं। TVS ने नई कीमतें नई दिल्ली के लिए घोषित कीं। ये कीमतें 1 जून 2023 से बढ़ी हुई मानी जाएंगी। यह रेंज 17000 से 22000 रुपए तक की है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है। जिन लोगों ने 20 मई 2023 तक इनकी बुकिंग करा ली थी वे iQube के लिए 1 लाख 16 हजार 184 रुपए का भुगतान करेंगे, जबकि iQube S के लिए 1 लाख 28 हजार 849 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 21 मई से बुकिंग कराने वालों को iQube के लिए 1 लाख 23 हजार 184 रुपए और iQube S के लिए 1 लाख 38 हजार 289 रुपए देने होंगे। ये सभी कीमतें दिल्ली में ऑन रोड विकल की है। उल्लेखनीय है कि यह स्कूटर एक और दिग्गज ई स्कूटर Ola S1 Pro को कड़ी टक्कर देता है। Ola S1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 39 हजार 828 रुपए है।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त बिजली खाता है AC, बिल उड़ा देता है बड़ों-बड़ों के होश, इन तरीकों से खर्चा होगा कम
पिछले वित्तीय वर्ष में iQube की 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ
TVS Motor Company में Electric Vehicles के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनु सक्सेना ने कहा कि TVS Motor देश में EV ट्रांसफोर्मेशन नरेटिव की अगुवाई कर रही है। इस इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में TVS iQube ने अपने स्कूटर्स की रेंज में 100000 यूनिट की सेल का मील का पत्थर छुआ। यह आंकड़ा खुशहाल कस्टमर्स की मजबूत कम्यूनिटी को दर्शाता है। TVS Motor Company ने इलेक्ट्रिक विकल्स को प्रमोट करते हुए मई 2023 में 20000 यूनिट बेची। TVS कस्टमर्स पर Fame II subsidy revision का पूरा भार नहीं डाल रही है।
iQube ST की लॉन्चिंग को लेकर खुलासा नहीं
TVS ने अभी तक अपने टॉप एंड वेरिएंट iQube ST की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। मैनुफैक्चरर अभी iQube ST के लिए कोई बुकिंग स्वीकार नहीं कर रहा है। TVS ने इसी साल आयोजित ऑटो एक्सपो में iQube ST को शोकेस किया था। आपको बता दें कि TVS फिलहाल इलेक्ट्रिक विकल के रूप में एकमात्र iQube को ही बेच रही है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाले सोर्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है। फ्लैट फ्लोर, वाइड व कमफर्टेबल सीट और डिसेंट अंडर सीट स्टोरेज के साथ यह बात प्रेक्टिकल भी है।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया से धांसू फीचर्स लेकर भारत उड़ान भरेगी ये SUV, Thar की बजाएगी पुंगी