पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक विकल्स (EV) लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे हैं। EV के खरीदारों और मालिकों के लिए इन वाहनों के सेफ्टी प्रिकाशंस भी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। इंटरनल कमबसशन इंजन (ICE) पॉवर्ड विकल्स की तुलना में EV में कम मूवेबल पार्ट्स होते हैं। हालांकि EV कुछ परिस्थितियों में आग पकड़ने के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। इसके अलावा EV में लगने वाली आग की तीव्रता (intensity) ICE विकल में लगी आग से काफी ज्यादा होती है। किसी EV में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। ये बिजली से चलते हैं और आगे धक्का देने (propulsion) के लिए एनर्जी पैदा करते समय बैटरी पैक बहुत ज्यादा हीट फेंकता है। ड्राईवर और बैटरी पैक की सेफ्टी के लिए किसी इलेक्ट्रिक विकल को सुरक्षित वातावरण में चार्ज करना जरूरी है। यह मायने नहीं रखता कि आप इसे घर पर चार्ज करते हैं या पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन पर।
चार्जिंग करते समय सावधानी बरतने वाले इन टिप्स का पालन कर आप अपनी और EV की सुरक्षा कर सकते हैं :-
यह भी पढ़ें : “लैला मैं लैला” : लाल ड्रेस में झूमती युवती ने इंटरनेट पर भड़काए शोले, Video Viral
सर्टिफाइड चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल
किसी भी प्रकार के सेफ्टी इश्यू से बचने के लिए हमेशा सर्टिफाइड चार्जर और सर्टिफाइड चार्जिंग स्टेशन ही यूज करें। सर्टिफाइड चार्जिंग स्टेशंस और सर्टिफाइड चार्जर सभी सेफ्टी स्टैंडर्ड्स (सुरक्षा मानकों) पर खरे उतरते हैं। ये आपके EV को नुकसान पहुंचाने वाले ओवरचार्जिंग और ओवरहीटिंग जैसे क्रिटिकल इश्यू को रोकने के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं।
अत्यधिक तापमान पर चार्ज करने से बचें
अत्यधिक तापमान आपके EV के बैटरी पैक को नष्ट कर सकता है और साथ ही इसकी उम्र घटा सकता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि एक्सट्रीम टेम्परेचर पर बैटरी चार्ज नहीं करें। इसके साथ ही EV को सीधे सूरज की रोशनी में चार्ज करने से बचाएं क्योंकि ऊष्मा (heat) चार्जिंग सिस्टम और बैटरी पैक पर भारी पड़ सकती है।
गीली परिस्थितियों में चार्ज नहीं करें
आपको बता दें कि बिजली (electricity) पानी के साथ मिक्स नहीं होती। ऐसे में जब भी इन दोनों का मिलन होता है तो सुरक्षा में खतरा पैदा हो जाता है। इसलिए EV को गीली परिस्थितियों में चार्जिंग से बचाना बेहद महत्वपूर्ण है। अगर फिर भी EV को wet conditions में ही चार्ज करने की मजबूरी है तो देखें कि चार्जिंग स्टेशन और केबल पर पानी नहीं गिरे।
ओवरचार्ज नहीं करें
Overcharging हर प्रकार की बैटरी के लिए घातक है, अब वह चाहे स्मार्टफोन की हो या फिर EV की। ओवरचार्जिंग से बैटरी डेमेज हो सकती है और यह उसका जीवन कम कर देगी। आजकल आने वाले मॉडर्न EV में ओवरचार्जिंग रोकने के लिए बिल्ट इन मैकेनिज्म रहती है। इसके बावजूद विकल के चार्जिंग प्रोसेस पर नजर रखा जाना निहायत जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Rahul Bhatia की आसमानी छलांग! 2 महीने में ही कमा लिए 8583 करोड़ रुपए, जानें कौन है यह शख्स