Xiaomi 17 सीरीज़ लॉन्च: Snapdragon 8 Elite Gen 5, Leica कैमरा और Magic Back Screen के साथ आ रहा नया स्मार्टफोन

Yash Meena
3 Min Read

Xiaomi 17: Xiaomi अपनी फ्लैगशिप Xiaomi 17 सीरीज़ को इस साल सितंबर के आखिर में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका डेब्यू चीन में 30 सितंबर 2025 को हो सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल सिर्फ लॉन्च महीने की पुष्टि की है, एक्सैक्ट डेट का ऑफिशियल एलान अभी बाकी है। इस लाइनअप में तीन मॉडल्स शामिल होंगे Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

इस बार Xiaomi अपने फोन्स में नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दे सकती है। यह अब तक का सबसे एडवांस्ड मोबाइल चिपसेट है, जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों ही एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएंगे। उम्मीद है कि Xiaomi 17 सीरीज़ इस चिपसेट के साथ आने वाले शुरुआती डिवाइस में शामिल होगी।

कैमरा सेटअप और Leica का मैजिक

Official: Xiaomi 17 Pro and Pro Max Will Feature a Screen on the Back - Smartprix

Xiaomi ने इस सीरीज़ के कैमरे को लेकर भी बड़ा अपग्रेड प्लान किया है। इसमें Leica-ब्रांडेड कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक, फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें प्राइमरी, टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होंगे। खास बात यह है कि टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट कर सकता है।

Magic Back Screen फीचर

Xiaomi 17 Pro मॉडल का सबसे खास फीचर होगा इसका Magic Back Screen। यह कैमरा मॉड्यूल पर मौजूद एक छोटी सी सेकेंडरी डिस्प्ले है, जिसमें कॉल नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल और स्टॉपवॉच जैसे विजेट्स दिखाई देंगे। यह फीचर सीरीज़ को बाकियों से अलग और प्रीमियम फील देगा।

यह भी पढ़े: Surya Grahan September 2025: कब लगेगा सूर्य ग्रहण? समय, सूतक काल और सावधानियाँ जानें

डिस्प्ले और डिज़ाइन

डिज़ाइन के मामले में Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच का LTPO डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.1mm अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स होंगे। वहीं स्टैंडर्ड Xiaomi 17 मॉडल में 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों फोन्स में हाई ब्राइटनेस और स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

बैटरी और चार्जिंग

It's Official: Xiaomi 17 series will bring a 'magic' external display to Android users | Android Central

बैटरी बैकअप को लेकर भी Xiaomi ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। Xiaomi 17 Pro में 6,300mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड चार्जिंग मिल सकती है। वहीं स्टैंडर्ड Xiaomi 17 मॉडल में बड़ी 7,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। दोनों डिवाइस को IP68 और IP69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है, यानी ये पानी और धूल से सुरक्षित रहेंगे।

सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम

Xiaomi 17 सीरीज़ Android 16-बेस्ड HyperOS 3 पर काम करेगी। साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा, जिससे सिक्योरिटी और स्मूद एक्सपीरियंस दोनों बेहतर होंगे।

Xiaomi Pad 8 सीरीज़ भी होगी लॉन्च

स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी अपने नए Xiaomi Pad 8 सीरीज़ को भी लॉन्च करने जा रही है। यानी इस बार इवेंट सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि टैबलेट यूज़र्स के लिए भी नए विकल्प पेश किए जाएंगे।

Share This Article