LIC Dhan Rekha Plan : हर व्यक्ति अपने आज और आने वाले कल को लेकर काफी सोचता है। उसके सामने सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि वह वर्तमान और भविष्य को कैसे सुधारे। वर्तमान से तो फिर भी जैसे-तैसे निपटा जा सकता है, लेकिन भविष्य बहुत ज्यादा अनिश्चित होता है। ऐसे में फ्यूचर को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत ज्यादा दिमाग लगाना पड़ता है। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) आम आदमी की इन्हीं जरूरतों का ध्यान रखते हुए पॉलिसी/स्कीम/प्लान पेश करती है। एलआईसी टर्म इंश्योरेंस, एंडॉमेंट प्लांस, मनी बैक पॉलिसीज, लाइफ प्लांस जैसी कई शानदार स्कीम लाती है। इसके अतिरिक्त यह फैमिली, रिटायरमेंट और ग्रुप इंश्योरेंस जैसे प्लांस भी उपलब्ध कराती है। इसीलिए कहा जाता है कि एलआईसी जीवन के साथ तो है ही और जीवन के बाद भी साथ रहती है।
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 14वीं किश्त, अपना नाम भी कर लें चेक
मनी बैक प्लान है धन रेखा पॉलिसी
आज हम आपको लोगों के दिलों में जगह बना चुकी एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी की जानकारी देंगे। सबसे पहले बता दें कि यह एक मनी बैक प्लान है, जो पॉलिसीहोल्डर को बार-बार पैसा देता है। अंतिम राशि जिसके आप हकदार हैं, उसमें गारंटी के तौर पर बढ़ोतरी होती है। इसमें मृत्यु और परिपक्वता (मैच्योरिटी) लाभ शुमार हैं। खुदा ना ख्वास्ता अगर पॉलिसी चल रही हो और उसी दौरान पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाएगी। पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारी के जीवित रहने पर पहले से निर्धारित अंतराल पर निश्चित समय से भुगतान मिल सकता है। जीवित पॉलिसीहोल्डर को मैच्योरिटी पर गारंटीशुदा एक मुश्त (लम्प सम) भुगतान दिया जा सकता है। क्रेडिट फेसिलिटीज (ऋण सुविधाओं) के माध्यम से यह अप्रोच लिक्विडिटी के इश्यू को एड्रेस करती है।
पात्रता (Eligibility)
– एंट्री एज – 26 साल
– बेसिक सम एश्योर्ड – 10 लाख रुपए
– पॉलिसी टर्म – 20 साल
– प्रीमियम पेइंग टर्म – 10 साल
– छठे साल से गारंटीड एडिशन – हर 1000 रुपए के सम एश्योर्ड पर 50 रुपए
इस कंडिशन में मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
अब हम आपको सरल तरीके से एलआईसी धन रेखा की केलकुलेशन बताएंगे। माना कि किसी ने 30 साल की उम्र में 50 लाख का सम एश्योर किया है यानी इतनी राशि की पॉलिसी ली है। ऐसे में उसे सालाना 8754 रुपए का प्रीमियम भरना पड़ेगा। कह सकते हैं कि एक महीने के 833 रुपए। इस स्कीम में उसने एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट राइडर भी चुना है। दुर्भाग्यस्वरूप 40 साल की उम्र में उसके साथ कोई हादसा हो जाता है, जिसमें उसकी जान चली जाती है। अब इस प्लान के तहत मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए का सम एश्योर तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें 50 लाख रुपए का एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट भी मिलेगा। इसका मतलब है कि परिजन 1 करोड़ रुपए के हकदार हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Yezdi Adventure और KTM 390 की पुंगी बजाने आ रही है Royal Enfield Himalayan 450, जानें फीचर्स और कीमत