LIC Jeevan Labh : हर माह करें बस इतना इनवेस्टमेंट, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख रुपए

Rakesh Kumar
4 Min Read
LIC

LIC Jeevan Labh : लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) सालों से हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। लोगों के दिमाग में इसकी काफी अच्छी छवि बनी हुई है। अधिकतर ने कोई न कोई एलआईसी पॉलिसी ली हुई है। वे इस रूप में सुनिश्चित होना चाहते हैं कि उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहे। वैसे भी आम आदमी वर्तमान के साथ भविष्य के प्रति काफी चिंतित रहता है। आज हम एलआईसी के एक शानदार प्लान जीवन लाभ की जानकारी देने जा रहे हैं, जो काफी लोकप्रिय है।

यह एक नॉन लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेईंग इंडीविजुअल सेविंग्स प्लान है। इसमें सेविंग्स और प्रोटेक्शन दोनों के लाभ समायोजित हैं। इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के लिए वित्तीय सहायता मिलती है। साथ ही यह जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता बाद एकमुश्त राशि प्रदान करती है। इसके पार्टिसिपेटरी नेचर के चलते कंज्यूमर्स एलआईसी ऑफ इंडिया का एक हिस्सा प्राप्त करते हैं। कह सकते हैं कि यह अधिकतम रिटर्न, कॉस्ट कटिंग और इंश्योरेंस कवरेज हासिल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इस दिन आ सकती है 14वीं किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

पॉलिसीहोल्डर को मिलते हैं ये बेनेफिट

लोंग टर्म प्रोटेक्शन से बेनेफिट के लिए कस्टमर्स को कुछ समय के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसीहोल्डर इस प्लान की लोन फेसिलिटी का फायदा भी ले सकते हैं। प्लान पार्टिसिपेंट्स को 5, 10 या 15 साल के लिए मृत्यु और परिपक्वता (मैच्योरिटी) बेनेफिट हासिल करने की चोइस देता है। अगर सम एश्योर्ड 5 लाख या इससे ज्यादा है तो एक प्रीमियम डिस्काउंट अवलेबल है। एलआईसी जीवन लाभ के बेनेफिट देखें तो ये डेथ, मैच्योरिटी और टैक्स बेनेफिट हैं।

पॉलिसी में 5 ऑप्शनल राइडर्स अवलेबल

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में 5 ऑप्शनल राइडर्स उपलब्ध हैं। पॉलिसीहोल्डर एक अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान कर इनका लाभ ले सकते हैं।

– एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनेफिट राइडर
– एक्सीडेंटल बेनेफिट राइडर
– टर्म एश्योरेंस राइडर
– क्रिटिकल इलनेस राइडर
– प्रीमियम वेवर बेनेफिट

ऐसे समझें 54 लाख रुपए पाने की बात

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी को लेने की मिनिमम (न्यूनतम) उम्र 18 साल और मैक्जीमम (अधिकतम) 59 वर्ष है। अब हम आपको उदाहरण सहित बताएंगे कि आप इसमें मैच्योरिटी पर किन कंडिशन में कितनी राशि हासिल कर सकते हैं। माना कि इस पॉलिसी को लेने वाले कंज्यूमर की उम्र 25 साल है। अगर वह चाहता है कि उसे मैच्योरिटी पर 54 लाख रुपए मिले तो उसे महीने के 7572 रुपए या फिर रोजाना के 252 रुपए निवेश करने होंगे। आपको इसके लिए 20 लाख रुपए की निवेश राशि का चयन करना होगा। इस सीनेरियो में आपको सालाना 90867 रुपए का प्रीमियम भरना होगा।

यह भी पढ़ें : Saket Saurav ने कर ली दुनिया मुट्ठी में! पुराने फोन बेच 1 साल में कमाए 200 करोड़ रुपए

Share This Article