Bank FD Vs Post Office: दरों में 3 बार बढ़ोतरी के बाद बैंक FD के मुकाबले में आईं पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स

Ram Archana
3 Min Read
बैंक एफडी का मुकाबला कर रही हैं पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स

पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट स्कीम्स जो पिछले दिनों में बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit) के मुकाबले कम रिटर्न दे रहे थे वो एक बार फिर से बैंक एफडी के टक्कर में खड़ी हो गई है। बता दें कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में लगातार 3 बार वृद्धि के बाद से पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट एक बार फिर से बैंक एफडी के बराबर में हो गई है। स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स तहत पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 2 साल का रिटर्न 6.9 फीसदी है जो अब अधिकतर बैंकों द्वारा अपनी मैच्योरिटी डिपॉजिट पर दी जाने वाली दर के बराबर है।

ये भी पढ़ें: खाते में पैसा नहीं तो भी कर सकेंगे भुगतान! RBI ने की पहल, ऐसे होगा संभव

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में RBI ने पिछले साल 2022 के मई महीने में रेपो रेट में वृद्धि की थी और तब से यह 4 फीसदी से बढ़कर अब 6.50 फीसदी हो चुकी है। जिसके नतीजन असर यह हुआ कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में बैंकों ने ज्यादा फाइनेंस इकट्ठा करने के लिए खुदरा डिपॉजिट्स पर ज्यादा ब्याज देना शुरू कर दिया। जिसके चलते मई 2022 से फरवरी 2023 के दौरान बैंकों की नई डिपॉजिट्स पर वेटेज एवरेज डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट रेट 2.22 फीसदी तक बढ़ गई। वहीं पहली छमाही के दौरान बैंकों न थोक डिपॉजिट्स जुटाने पर ज्यादा ध्यान दिया गया था।

ये भी पढ़ें: मार्च में हीरो मोटोकॉर्प के सबसे ज्यादा टू व्हीलर बिके, ये है टॉप-10 की लिस्ट

RBI ने बताया कि फ्रेश थोक डिपॉजिट्स दरों की तुलना में खुदरा जमा दरों में बढ़तरी के साथ H2 में उलट गयी थी। इसके अलावा RBI ने यह भी बताया कि पेडिंग डिपॉजिट पर WADTDR में संचरण धीरे-धीरे बढ़ रहा है जो तय दरों पर अनुबंधित Fixed deposit की लॉन्ग टर्म मैच्योरिटी प्रोफाइल को दर्शाता है।

किस बैंक की FD रेट्स हैं सबसे ज्यादा

अगर बैंकों द्वारा दी जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स की बात करें तो देश का सबसे बड़ा बैंक SBI एक साल से ज्यादा या फिर दो साल से कम की डिपॉजिट पर 6.8 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं दो साल से ज्यादा या तीन साल से कम की डिपॉजिट पर SBI की ब्याज दर 7 फीसदी है। गौरतलब है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों का फैसला सरकार द्वारा किया जाता है।

Share This Article