SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme : आम हिंदुस्तानी पैसा कमाने के साथ बचत और निवेश को लेकर भी काफी सजग रहता है। वह चाहता है कि उसके परिवार को कभी किसी प्रकार की कमी न रहे। ऐसे में निवेश की भूमिका अहम हो जाती है। वह ऐसी जगह इनवेस्टमेंट करना पसंद करेगा जहां उसे बढ़िया रिटर्न मिले। अगर अभी कुछ ऐसा ही विकल्प तलाश रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों भारत के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक शानदार योजना मौजूद है। दरअसल एसबीआई ने अपने घरेलू और NRI कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को रीइंट्रोड्यूस किया है। एसबीआई का कहना है कि इस एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट एफडी स्कीम में आकर्षक ब्याज दरें (इंटरेस्ट रेट्स) हैं और इसकी 400 दिनों की अवधि है।
30 जून तक ही उठा सकते हैं स्कीम का फायदा
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने 400 दिन की रिटेल टर्म डिपॉजिट अमृत कलश स्कीम को सालाना 7.10 प्रतिशत के रिटर्न के साथ फिर से इंट्रोड्यूस किया है। एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट सिर्फ सीमित अवधि के लिए वेलिड (वैध) है। कस्टमर्स 30 जून 2023 तक इस एफडी का फायदा उठा सकते हैं। सीनियर सिटीजंस को 7.60% का ब्याज मिलेगा। बता दें कि एसबीआई ने एसबीआई ने इससे पहले फरवरी में सीमित अवधि के लिए अमृत कलश डिपॉजिट को इंट्रोड्यूस किया था। यह 31 मार्च को एक्सपायर हो गई थी। इस स्पेशल एफडी स्कीम को उन्हीं खास फीचर्स के साथ ही उतारा गया था। अब हम आपको SBI Amrit Kalash Deposit FD Scheme से जुड़ी 10 प्रमुख बातों की सिलसिलेवार जानकारी देंगे।
यह भी पढ़ें : पैसे की टेंशन खत्म! यहां जानें उस Mutual Fund SIP के बारे में जो आपको देगा 79 करोड़ रुपए
1. एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट 12 अप्रेल से 30 जून 2023 तक अवलेबल होगी।
2. स्कीम में 400 दिन की जमा अवधि है।
3. एलिजिबल डिपॉजिट्स : (i) एनआरआई रूपी टर्म डिपॉजिट मिलाकर घरेलू रिटेल टर्म डिपॉजिट 2 करोड़ रुपए से कम होना चाहिए। (ii) नया और रिन्यूअल डिपॉजिट। (iii) टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट।
4. ब्याज दर : आम लोगों के लिए 7.10% रहेगी। सीनियर सिटीजंस, स्टाफ और स्टाफ पेंशनर्स उन पर लागू होने वाली अतिरिक्त ब्याज दर के लिए एलिजिबल (योग्य) हैं।
5. ब्याज का भुगतान : (i) टर्म डिपॉजिट मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक इंटरवेल पर और स्पेशल टर्म डिपॉजिट मैच्योरिटी पर। (ii) ब्याज, टीडीएस का नेट कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट (जमा) होगा।
6. टीडीएस : इनकम टैक्स एक्ट के हिसाब से एप्लीकेबल रेट पर।
7. प्रीमैच्योर : रिटेल टर्म डिपॉजिट पर जो लागू होगा उस हिसाब से विड्रॉअल (निकासी) होगी।
8. लॉन फेसिलिटी उपलब्ध है।
9. यह स्कीम ब्रांच/आईएनबी/योनो चैनल्स के माध्यम से ले सकते हैं।
10. अमृत कलश डिपॉजिट के लिए कोई अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : मात्र 400 दिन की FD पर 8% रिटर्न दे रहा है Indian Bank, जानिए स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी