स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा ऋणदाता (Public Sector Lender) है। इसे आम आदमी का बैंक माना जाता है। यूं तो देश में 12 सरकारी और 22 प्राइवेट बैंक हैं, लेकिन विश्वसनीयता के मामले में एसबीआई टॉप पोजिशन पर है। इसकी स्थापना साल 1955 में हुई थी। इसके 45 करोड़ कस्टमर्स हैं। इसकी भव्यता का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि भारत में इसकी 22000 से ज्यादा ब्रांच है। इसके अलावा 31 देशों में एसबीआई का बिजनेस है। एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहता है।
एसबीआई कई ऑनलाइन और मोबाइल सर्विस भी उपलब्ध कराता है। एसबीआई वाट्सएप बैंकिंग उन कई परेशानी-मुक्त ऑप्शंस में से एक है, जो बैंक ने आपकी सभी बैंकिंग इनक्वायरी का ध्यान रखने के लिए इंट्रोड्यूस की है। एसबीआई सर्विसेज को यूज करने के लिए आपको अपने मोबाइल डिवाइस से QR Code को तुरंत स्कैन करने की ही आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें : ITR भरने में लापरवाही करना छोड़ें, समय पर नहीं चेते तो झेलने पड़ेंगे ये 5 बड़े नुकसान
एसबीआई फिलहाल वाट्सएप के माध्यम से ऑफर कर रहा है ये 9 बैंकिंग सर्विस
1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टेटमेंट
3. पेंशन स्लिप सर्विस
4. लोन प्रोडक्ट्स (होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन) पर इंफोर्मेशन-FAQ और इंटरेस्ट रेट्स
5. डिपोजिट प्रोडक्ट्स (सेविंग अकाउंट, रिकरिंग डिपोजिट, टर्म डिपोजिट) पर इंफोर्मेशन-फीचर्स और इंटरेस्ट रेट्स
6. एनआरआई सर्विसेज (एनआरई अकाउंट, एनआरओ अकाउंट)-फीचर्स एंड इंटरेस्ट रेट्स
7. इंस्टा अकाउंट्स (फीचर्स/एलिजिबिलिटी, रिक्वायरमेंट्स एंड FAQ) की ओपनिंग
8. कॉनटेक्ट्स/ग्रीवेंस रिड्रेसल हेल्पलाइंस
9. प्री अप्रूव्ड लोन क्वेरीज (पर्सनल लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन)
एसबीआई वाट्सएप बैंकिंग सर्विस के लिए ऐसे करें रजिस्टर
– सबसे पहले एसबीआई वेबसाइट https://bank.sbi पर जाएं, जहां वाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने की डिटेल मिलेगी।
– अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर QR को स्कैन करें और एसबीआई द्वारा ऑफर की गई सर्विसेज को अवेल करें।
– आपसे आपके वाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “Hi” भेजने के लिए कहा जाएगा और चैट-बॉट द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शंस (निर्देशों) का पालन करें।
– अल्टरनेटिवली (वैकल्पिक तौर पर) आप एसबीआई के साथ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “WAREG<>ACCOUNT NUMBER TO +91720893314 फॉर्मेट में एक एसएमएस भेज सकते हैं और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
– अगर रजिस्ट्रेशन सफल है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक आपके वाट्सअप पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
– अब आपके वाट्सएप नंबर से +919022690226 पर “Hi” भेजें और चैट-बॉट द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें।
हालांकि आपको एसएमएस फॉर्मेट और डेस्टिनेशन मोबाइल नंबर को नोट कर लेना चाहिए। इसके अलावा यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट नंबर उस सेलफोन नंबर के साथ अपडेटेड है जिससे एसएमएस भेजा गया है। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है तो आपको अपनी एसबीआई ब्रांच पर जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत, सरकार ने बढ़ाया 4 प्रतिशत DA, लंबे समय से उठ रही थी मांग