IBPS PO Prelims Result 2025 Out: ऐसे करें रिजल्ट चेक, जानें मेन्स परीक्षा की तारीख

Yash Meena
2 Min Read

IBPS PO Prelims Result 2025 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 26 सितंबर 2025 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के ज़रिए देशभर के विभिन्न सरकारी बैंकों में कुल 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती की जाएगी।

रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और क्वालिफाई करने की स्थिति दी गई है। ध्यान रहे, यह रिजल्ट 3 अक्तूबर 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

कब होगी मेन्स परीक्षा?

IBPS ने प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को किया था। अब चयनित उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
IBPS के अनुसार, IBPS PO Mains Exam 2025 का आयोजन 12 अक्तूबर 2025 को होगा।

पूरी भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है:

  1. प्रीलिम्स परीक्षा
  2. मेन्स परीक्षा
  3. इंटरव्यू व फाइनल चयन

ऐसे चेक करें IBPS PO Prelims Result 2025

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए “IBPS PO Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नई लॉगिन विंडो खुलेगी।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  6. रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढ़े:

Gold Rate Today 26 September: नवरात्रि में सोना हुआ सस्ता, चांदी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर

Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max लॉन्च: कीमत, फीचर्स और पावरफुल कैमरा डिटेल्स

Chunky Pandey की संघर्ष से सफलता तक की कहानी: बॉलीवुड से बांग्लादेश तक का सफर

Share This Article