Bigg boss 19 के वीकेंड का वार एपिसोड इस बार काफी एंटरटेनिंग रहा। शो में बतौर गेस्ट पहुंचे यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव ने अपने मजेदार अंदाज़ से सभी कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला। इस गेम में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को “जहरीला इंजेक्शन” देकर उनके बुरे गुण बाहर निकालने थे।
इसी दौरान एल्विश ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को उनकी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर रोस्ट किया। लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि तान्या ने भी एल्विश के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया।
एल्विश का अपमान?
सोशल मीडिया रिएक्शंस में यूजर्स ने लिखा कि तान्या बार-बार एल्विश से ढंग से बात नहीं कर रही थीं। एक यूजर ने दावा किया कि एल्विश ने तान्या से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद एल्विश ने भी हल्के-फुल्के मजाक में “चल” बोलकर हाथ नहीं मिलाया।
मालती चाहर ने खोले राज़
एपिसोड का एक और दिलचस्प हिस्सा तब आया जब घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर आईं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने तान्या से बातचीत की। तान्या ने मालती से बाहर की खबरों के बारे में पूछा तो मालती ने साफ कह दिया कि उनके दावों की सच्चाई अब दर्शकों को पता चल चुकी है।
मालती ने यह भी बताया कि तान्या पर बाहर मीम्स बन रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यह सुनकर तान्या मित्तल हैरान रह गईं और चुप हो गईं।
तान्या मित्तल के बयान
शो में अब तक तान्या कई बार अपनी लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि:
- उन्हें अगर बकलावा खाना होता है तो वे दुबई जाती हैं।
- कॉफी पीने का मन हो तो आगरा जाकर ताजमहल के सामने कॉफी पीती हैं।
- दिल्ली में उन्हें दाल खाना पसंद है।
इन बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई यूजर्स का मानना है कि तान्या मित्तल सिर्फ झूठे दावे कर रही हैं और इसी वजह से वे अब ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
ये भी पढ़े: