स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल “Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2” अब और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाला है। आने वाले एपिसोड में तुलसी और उसकी बेटी परी को लेकर बड़ा खुलासा होने वाला है।
तुलसी को हुआ शक, पहुंची चॉल
कहानी की शुरुआत होती है तुलसी के शक से। उसे लगता है कि परी उससे कुछ छिपा रही है। वृंदा के कहने पर तुलसी उसके साथ चॉल पहुंचती है। वहां वृंदा उससे कहती है कि थोड़ी देर इंतजार करो। तुलसी आधा घंटा इंतजार भी करती है, लेकिन परी वहां नज़र नहीं आती। जब तुलसी वहां से जाने लगती है, तभी वृंदा उसे रोक लेती है।
यह भी पढ़े: Zubeen Garg Death: असमिया गायक का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग एक्सीडेंट से निधन
चॉल में दिखी परी, मिला बड़ा सुराग
तभी तुलसी की नज़र अपनी बेटी परी पर पड़ती है। परी किसी से रास्ता पूछते हुए चॉल में जाती है। तुलसी चौंक जाती है, लेकिन वृंदा उसे छिपा लेती है। इसके बाद तुलसी देखती है कि परी सीधे एक दरवाज़े पर जाती है और अंदर से रणविजय बाहर निकलता है। यह देखकर तुलसी का दिल टूट जाता है। वह रोते-रोते बेहोश हो जाती है और आसपास के लोग इकट्ठा हो जाते हैं।
घर में मचेगा हंगामा
आने वाले एपिसोड में ट्विस्ट और भी बढ़ेगा। तुलसी, मिहिर को बताती है कि परी चॉल में रणविजय से मिलने गई थी। लेकिन घरवाले उसे समझाते हैं कि शायद ऐसा न हो। इसी बीच, तुलसी मिहिर को लेकर चॉल जाने निकलती है कि तभी पीछे से परी उसे रोक लेती है। जब तुलसी उससे पूछती है कि वह चॉल में क्या कर रही थी, तो परी साफ इनकार कर देती है। इस झूठ को सुनकर तुलसी गुस्से में भड़क उठती है।
अब देखना यह होगा कि तुलसी किस तरह परी का सच घरवालों के सामने लाती है और क्या रणविजय का नाम इस राज़ से जुड़कर परिवार में नया तूफान खड़ा करेगा।