They Call Him OG Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और इमरान हाशमी की जोड़ी वाली फिल्म दे कॉल हिम OG ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। गुरुवार को रिलीज हुई इस एक्शन-क्राइम ड्रामा ने सिर्फ दो दिनों में ही कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल
भारत में फिल्म ने दो दिनों में करीब 104.35 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो OG ने सिर्फ 2 दिन में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
अक्षय कुमार की फिल्म को पछाड़ा
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज जॉली एलएलबी 3 जहां धीरे-धीरे बिजनेस कर रही थी, वहीं OG ने आते ही उसे पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने पहले ही दिन 154 करोड़ रुपए का कारोबार किया और सीधे रिकॉर्ड बुक्स में जगह बना ली।
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी गदर
विदेशों में भी इस फिल्म ने शानदार शुरुआत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग से ही मूवी ने लगभग 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया था। ओवरसीज कलेक्शन के लिहाज से भी यह इस साल की टॉप ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है।
जवान, एनिमल और कूली को छोड़ा पीछे
फिल्म ने कमाई के मामले में सिर्फ अक्षय की जॉली एलएलबी 3 को ही नहीं, बल्कि कई बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। शाहरुख खान की जवान (128 करोड़), रणबीर कपूर की एनिमल (116 करोड़) और कूली (153 करोड़) जैसी फिल्मों से भी OG का ओपनिंग कलेक्शन ज्यादा रहा।
वीकेंड पर नए रिकॉर्ड की उम्मीद
फिल्म के प्रोड्यूसर्स DVV एंटरटेनमेंट का कहना है कि OG का कलेक्शन लगातार तेजी से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि वीकेंड खत्म होते-होते फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाएगा।