Bigg Boss 19 Update | बिग बॉस का 45वां एपिसोड पूरी तरह से ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर रहा। एक तरफ गौरव खन्ना और नीलम गिरी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला, वहीं मल्टी चाहर की हरकत से तान्या मित्तल का दिल टूट ही गया। चलिए जानते हैँ बिग बॉस के 45वें एपिसोड में क्या कुछ हुआ……?
नीलम और गौरव के बीच हुई लड़ाई
नोमिनेशन टास्क के दौरान गौरव खन्ना की बातों पर भड़की नीलम गिरी और दो के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। गौरव खन्ना ने नीलम पर तंज करते हुए कहा कि वो घर में कोई खास नहीं निभा रही।
बस फिर क्या हो शुरू हो गया कोल्ड वॉर…..भोजपुरी एक्ट्रेस ने आव देखा ना ताव और भड़क गईं। उन्होंने गौरव को करारा जवाब देते हुए कहा कि वो उनसे जलते हैं क्योंकि वो घर में ज्यादा एंटरटेनिंग हैं।
गौरव भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने नीलम पर उल्टा तीर छोड़ते हुए कहा कि वो कभी भी किसी जरूरी मुद्दे पर आवाज नहीं उठातीं। यहां तक कि उन्होंने मजाक में कहा कि घरवालों को नीलम बचाओ आंदोलन चलाना पड़ा। इस बात पर नीलत इतनी चिढ़ गई तो उन्होंने किचन ड्यूटी करने से मना कर दिया।
टास्क मे छलके तान्या के आंसू
Bigg Boss 19 Update | एक टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में आंसू और इल्जाम का दौर चलता दिखा। दरअसल, एक टास्क के दौरान मल्टी चाहर ने तान्या मित्तल को पूल में फेंक दिया। ये टास्क का हिस्सा था, लेकिन तान्या के लिए ये मजाक भारी पड़ गया। पानी में गिरने के बाद वो रोने लगीं और कहा कि उन्हें घर की बहुत याद आ रही है।
गौरव और शेहबाज तान्या को चुप कराने पहुंचे, लेकिन तान्या ने कहा कि घरवाले उन्हें टारगेट कर रहे हैं और वो मानसिक रूप से थक चुकी हैं। हालांकि, बाद में मल्टी ने गौरव और मृदुल तिवारी से कहा कि तान्या ने जानबूझकर साड़ी पहनी थी, ताकि उन्हें पूल में डाला जाए तो उसका रिएक्शन ड्रामेटिक लगे। वो सबका ध्यान खींचने की कोशिश कर रही थीं।
बसीर टीम पर गिरी नॉमिनेशन की गाज
टास्क खत्म होते ही बिग बॉस ने टीम बसीर को हारने वाला घोषित किया। इसके चलते इस हफ्ते जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे नॉमिनेशन में चले गए हैं।
नीलम ने किया किचन में काम करने से इनकार
Bigg Boss 19 Update | गौरव के साथ झगड़े के बाद नीलम गिरी ने किचन में काम करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वह खाना नहीं बनाएंगी। घर की कैप्टन फरहाना भट्ट नीलम की इस बात पर नाराज हो गईं कहा चेतावनी देते हुए कहा कि नीलम ने ड्यूटी नहीं की थी तो डबल काम और सजा दोनों मिलेंगे।
हालांकि, शेहबाज ने नीलम का पक्ष लेने की कोशिश की, लेकिन बात उलझती चली गई। फरहाना, शेहबाज से भी उलझ गईं। इस बीच शेहबाज ने कुनिका सदानंद पर भी तंज करते हुए कहा कि नीलम की दोस्त होने के बावजूद वो उनका साथ नहीं दे रही हैं। तो पलटवार करते हुए कुनिका ने जवाब दिया कि अगर नीलम गलत है तो मैं उसका साथ नहीं दूंगी।
आखिर में सुलह की कोशिश, माहौल हुआ ठंडा
45वें एपिसोड में आखिर में गौरव ने नीलम से बात की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत मतलब में न लिया जाए और ये सब गेम का हिस्सा है। हालांकि नीलम का गुस्सा अभी ठंडा नहीं हुआ था, लेकिन माहौल थोड़ा हल्का जरूर हो गया।
कुल मिलाकर ‘बिग बॉस 19’ का ये एपिसोड झगड़ों, इमोशन्स और ड्रामे से भरपूर रहा। नीलम का बगावती रुख और तान्या के आंसू दोनों ने ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया।