CBSE 12Th Class : परीक्षा और नतीजों का मौसम चल रहा है। इन्हीं के आधार पर छात्र-छात्राओं की सालभर की पढ़ाई का निष्कर्ष निकाला जाता है। आज शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है, जो करिअर डिसाइडर मानी जाती है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। यानी लड़कों की तुलना में 6% लड़कियों ने ज्यादा सफलता हासिल की। अब आप यह जानने को बेकरार होंगे कि कौनसे क्षेत्र का रिजल्ट सबसे बढ़िया रहा। तो बता दें कि त्रिवेंद्रम रीजन (99.91% पास) टॉप पोजिशन पर है। बेंगलुरु (98.64%) दूसरे, चेन्नई (97.40%) तीसरे, दिल्ली वेस्ट (93.24%) चौथे और चंडीगढ़ (91.84%) पांचवें नंबर पर है। गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 5 मार्च तक हुआ था। इसमें 16 लाख 96 हजार 770 छात्र-छात्राएं बैठे थे।
यह भी पढ़ें : Amitabh Bachchan के दिल में बसी है यह कार, जब मिली तो भावुक होकर कह डाली ये बातें
CBSE ने छात्र-छात्राओं के हित में उठाए ये कदम
देखने में आया है कि पिछले कुछ सालों से नतीजों के दबाव के कारण तनाव बढ़ रहा है। कई बच्चे गलत कदम भी उठा लेते हैं। इसमें राहत देने के लिए सीबीएसई ने इस बार तीन बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सैकंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं दी गई है। मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। विषय के हिसाब से (सबजेक्ट वाइज) सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले 0.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। आप अपना रिजल्ट CBSE की वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ के साथ मोबाइल एप उमंग और डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं।
16 मई से रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे स्टूडेंट्स
सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर पास होने वाले बच्चे किसी एक विषय में इंप्रूव करना चाहते हैं तो पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। यदि किसी स्टूडेंट के 5 में से 1 विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आए हैं, तो उसे जुलाई में होने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम को पास करना होगा। यह परीक्षा 1 लाख 25 हजार 705 बच्चे देंगे। स्टूडेंट्स को 16 मई से रीवैल्युएशन की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! Helmet नहीं लगाने पर तलाक तक पहुंची बात, ये है पूरा मामला