हमारे देश में चाहे जिस दल की सरकार रहे वह महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत रहती है। बालिकाओं के संबंध में कई योजनाएं बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता है, जिससे समाज में उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाए। केंद्र हो या राज्य दोनों सरकारें निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ती रहती हैं। वैसे भी अब समय आ चुका है, जब महिला और पुरुष दोनों कंधे से कंधा मिलाकर घर-परिवार के साथ देश के विकास में समान रूप से सहयोग दें। बहरहाल आज हम आपके साथ जिस विषय पर चर्चा करना चाहते हैं वह लड़कियों से जुड़ी एक योजना को लेकर है।
यह भी पढ़ें : छोड़ो कल की चिंता! रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन के रूप में ऐसे मिलेंगे 15670 रुपए
PIB ने फोड़ा फर्जी दावे का भांडा
दरअसल इन दिनों होता क्या है कि सरकार की कई योजनाएं सोशल मीडिया पर खूब फैलाई जाती हैं। वे जबरदस्त रूप से वायरल हो जाती है। हालांकि कई दफा सही सूचनाओं के बीच फर्जी खबरें भी फैल जाती हैं। आपको बता दें कि इसी कड़ी में इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जिस भी परिवार में बेटियां हैं, उनको सरकार हर महीने 4500 रुपए देगी। इस सूचना पर से पर्दा हटाने के लिए प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) को आगे आना पड़ा और उसने इसकी पूरी पोल खोल दी। PIB फैक्ट चेक ने अपनी बात यूजर्स तक पहुंचाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
अगर किसी वायरल मैसेज का सच जानना है तो…
उसने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ‘Sarkari Vlog’ नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि जिनके परिवार में बेटियां हैं, उन्हें ‘कन्या सुमंगला योजना’ के तहत केंद्र सरकार हर महीने 4500 रुपए दे रही है। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। ऐसे मैसेज किसी के साथ शेयर नहीं करें यानी इन्हें आगे नहीं बढ़ाएं और फेक न्यूज से दूर रहें। अगर आपको सरकार से जुड़ी कोई भी योजना की जानकारी लेनी है तो फिर सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही संपर्क करें। अगर आप किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 918799711259 पर कॉल या socialmedia@pib.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश की है कन्या सुमंगला योजना
अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि मैसेज में जिस योजना का उल्लेख किया गया है वो असल में अस्तित्व में है या नहीं। वैसे भी इन दिनों ऐसी कई योजनाएं बनी हैं, जिनमें खास तौर पर बेटियों पर ध्यान दिया गया है। बता दें कि Kanya Sumangala Yojana एक अभिनव मौद्रिक लाभ योजना है जिसका लक्ष्य उत्तर प्रदेश में बालिकाओं का उत्थान करना है। कन्या सुमंगला योजना 2023 के तहत एक परिवार में दो बालिकाओं के अभिभावकों या माता-पिता को मौद्रिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना करीब साढ़े तीन साल पहले 25 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें : LIC की इस स्कीम में रोजाना निवेश करें 138 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 23 लाख रुपए