मोदी सरकार सबको दे रही 28 दिन के लिए 239 रुपए का फ्री रिचार्ज! सच-झूठ का ऐसे चला पता

Rakesh Kumar
4 Min Read
Mobile Message

PIB Fact Check : हमारे देश में अधिकतर समय कोई न कोई चुनाव चलता रहता है, जिसमें आम लोगों की भागीदारी होती है यानी वे वोट डालते हैं। छोटे स्तर की बात करें तो ये पंचायत या निकाय चुनाव हो सकते हैं, वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव को हाई लेवल का माना जाता है। अभी दो दिन पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं और इस साल कुछ और महत्वपूर्ण राज्यों में भी एसेम्बली इलेक्शन होने हैं। अगले साल मई में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पहले ही चुनावी माहौल बना लिया जाता है। यूजर्स प्रचार के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इनमें कई बातें जेनुइन होती हैं, लेकिन कभी-कभार किसी की छवि खराब करने या उसके खिलाफ दुष्प्रचार के लिए साजिश भी रची जाती है।

यह भी पढ़ें : Old is Gold : 60 साल पुरानी घड़ी ने किया मालामाल, इतनी रकम में तो आ जाएगी मर्सिडीज

…ताकि लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करें

इंटरनेट की दुनिया में आजकल एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी भारतीय मोबाइल यूजर्स को 28 दिन के लिए 239 रुपए का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। मैसेज में आगे कहा गया है कि मोदी सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फ्री रिचार्ज इसलिए दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा सरकार के पक्ष में ही वोटिंग करें। इस योजना का फायदा उठाने के लिए एक पर्टिकुलर लिंक पर खुद को रजिस्टर कराना होगा। इच्छुक लोग अपने मोबाइल के माध्यम से भी लिंक पर जा सकते हैं और इस ऑफर के लिए अपना नाम जोड़ सकते हैं।

पीआईबी ने किया चेक, फर्जी है मैसेज

यह बात हालांकि आसानी से हजम होने वाली नहीं है, लेकिन कई यूजर्स इसके झांसे में भी आ रहे हैं। ऐसे में प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का फेक्ट चेक करते हुए पाया कि यह दावा फेक (फर्जी) है। पीआईबी ने साफ किया कि भारत सरकार किसी प्रकार की फ्री रिचार्ज स्कीम नहीं चला रही है। यह जालसाजों द्वारा धोखा देने का किया गया प्रयास है। गौरतलब है कि पूर्व में ऐसे कई फर्जी मैसेज सामने आए हैं, जिनका पीआईबी ने पर्दाफाश करते हुए उन पर से पर्दा हटाया।

इस तरह से जांच सकते हैं मैसेज की सत्यता

आजकल ऐसे फर्जी मैसेज आना आम बात हो गई है। लोग कई दफा इनसे भ्रमित हो जाते हैं। चूंकी ये लुभावने या ललचाने वाले मैसेज होते हैं तो कोई भी इनके चक्कर में आ जाता है। अगर भविष्य में आपका किसी ऐसे संदिग्ध मैसेज से वास्ता पड़े तो आप इसकी प्रामाणिकता (ऑथेंटिसिटी) जान सकते हैं। साथ ही यह चेक कर सकते हैं कि यह सूचना सही है या फर्जी। इसके लिए तीन रास्ते हैं। पहले ऑप्शन में आपको https://factcheck.pib.gov.in पर मैसेज भेजना होगा। दूसरे ऑप्शन में आप फैक्ट चेक करने के लिए +918799711259 पर वाट्सएप मैसेज भी भेज सकते हैं। तीसरा ऑप्शन ये है कि आप अपने मैसेज को pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं। फेक्ट चेक इंफोर्मेशन https://pib.gov.in पर भी अवलेबल है।

यह भी पढ़ें : सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! Helmet नहीं लगाने पर तलाक तक पहुंची बात, ये है पूरा मामला

Share This Article