जिंदगी की ना टूटे लड़ी…गाने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने किया शानदार लिप सिंक, लोग दे रहे दुआएं, Video Viral

Rakesh Kumar
4 Min Read
Couple Video Viral

Video Viral : खुद को अभिव्यक्त करने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है। लोग इसके जरिये आसानी से अपनी भावनाएं दिखा पा रहे हैं। चाहे वो घर में गिने-चुने ही प्राणी हो लेकिन इंटरनेट की दुनिया उन्हें अनगिनत लोगों के करीब ला देती है। बच्चे हो या बूढ़े सब के सब लोगों के चहेते बन जाते हैं। उनकी गतिविधियां प्यारी, शरारत भरी या लीक से हटकर होती है, जो हर किसी को अपना बना लेती है। अब इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भावुक हुए जा रहे हैं। ये यूजर्स के दिलों को छू गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nnanda Cchauhan (@sush.ila3971)

यह भी पढ़ें : मानो या ना मानो! मासूम ने अजगर के साथ की ऐसी मस्ती कि सोच में पड़ जाएंगे आप, Video Viral

नंदा चौहान ने पोस्ट किया यह वीडियो

दरअसल इस वीडियो में एक बुजुर्ग दंपत्ति पुराने गाने पर लिप सिंक कर रहे हैं यानी ऊपर से जो गाना बज रहा है उस पर अपने होंठ हिलाकर गाने की एक्टिंग कर रहे हैं, जैसा कि फिल्मों में हीरो-हीरोईन करते हैं। यह गाना है साल 1981 में रिलीज हुई क्रांति फिल्म का, जिसे मनोज कुमार और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। गाने के बोल हैं जिंदगी की ना टूटे लड़ी… और इसे आवाज दी है महान गायिका दिवंगत लता मंगेशकर और नितिन मुकेश ने। इस वीडियो को नंदा चौहान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें नंदा और उनके पति ने लिप सिंक को बहुत शानदार तरीके से अंजाम दिया है। उनके चेहरे की भाव-भंगिमाएं बहुत ही प्यारी है और यूजर्स उसके मोहपाश में बंधे जा रहे हैं।

“आप दोनों के प्यार के आगे ये गाना कुछ भी नहीं”

वैसे भी इन दिनों देखने में आया है कि बुजुर्गों के कई वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों के दिलों में बस जाते हैं। उनमें वे अपने घर के वृद्धजनों का अक्स देखने लगते हैं। इस वीडियो पर भी कमेंट्स की बाढ़ आ गई। आईए देखते हैं कुछ सलेक्टेड टचिंग रिएक्शंस :- “आप दोनों का साथ देखकर अच्छा लगा। एक प्यार की वाइब्स और अंकल पे सोंग सूट कर रहा है।”, “आप दोनों के प्यार के आगे ये गाना कुछ भी नहीं। गॉड ब्लैस यू।”, “एक-दूसरे का साथ हो तो सब पार हो जाता है।”, “सुपर जी ये ही। उमर होती है सच्चे प्यार की जी।”, “वेरी नाइस कितना अच्छा पल है खुशी का आप सदा खुश रहो।”, “हे भगवान सभी की जोड़ी ऐसे ही निभे इस उमर तक।”, “बहुत सुंदर बहुंत सुंदर, आपकी जोड़ी सलामत रहे।” उल्लेखनीय है कि नंदा पूर्व में भी कुछ वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं, जिनमें वे बॉलीवुड के गानों पर नाचती दिखीं। उनके इंस्टाग्राम पर 12.3K फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें : इस शख्स को तो देखो!!! बिना किसी डर 12 फुट के किंग कोबरा का सिर चूम लिया, Video Viral

Share This Article