संगीत सुनकर मदमस्त हुआ हाथी, युवती के साथ झूमता दिखा, Video Viral, देखें…

Rakesh Kumar
3 Min Read
elephant

Video Viral : इंटरनेट की दुनिया में यूजर्स आए दिन वीडियो अपलोड करते रहते हैं। इनमें से वे वीडियो जो ज्यादा ही हटकर लगते हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा नहीं है कि इंसानों के ही वीडियो हिट होते हैं बल्कि जानवरों के वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं। आज हम आपको जिस वायरल वीडियो के बारे में बता रहे हैं उसका मुख्य किरदार एक हाथी है। जैसा कि आप जानते हैं कि हाथियों को उनकी बुद्धिमता के लिए जाना जाता है। साथ ही वे दयालु प्रवृत्ति के भी होते हैं। हालांकि इतनी बढ़िया छवि होने के बावजूद कुछ लोग हाथियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: प्लीज मोदीजी…हमारा स्कूल अच्छा सा बनवा दो, PM से विनती करती बच्ची का वीडियो हो रहा वायरल

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क का है वीडियो

फिर भी जब-जब इनकी ओर प्यार के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाता है तो ये निराश नहीं करते। जैसा कि उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सामने आई वायरल फुटेज में नजर आ रहा है। एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर वैष्णवी नाइक ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जैसे ही वीडियो शुरू होता है, वैष्णवी डांस करती हुई दिखती हैं। जब कैमरा हाथी की ओर घुमाया जाता है तो वह भी संगीत पर झूमता और वैष्णवी के साथ सिर हिलाता दिखता है।

यूजर्स ने दी तरह-तरह की रिएक्शंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है। यह जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है और इसे 1.2 मिलियन लाइक मिल चुके हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर कुछ अच्छी और कुछ बुरी दोनों तरह की रिएक्शंस मिली हैं। जहां हाथी की इस हरकत पर प्यार लुटाने वालों की कमी नहीं है, वहीं कईयों को हाथी का इस तरह लहराना रास नहीं आ रहा। एक यूजर ने लिखा कि हाथी बंधा हुआ है…शायद लम्बे समय से…हाथी ऐसा व्यवहार तब करते हैं जब वे तनाव में होते हैं…कुछ लोगों को यह क्यूट लगता है…शर्म करो। दूसरे ने लिखा कि मैंने आज तक इतना प्यारा वीडियो नहीं देखा, लेकिन फिर भी मेरी प्रार्थना है कि हमें जानवरों का खास ख्याल रखना चाहिए। हाथी और घोड़े की सवारी से बचें क्योंकि यह उनके लिए काफी दर्दभरा एहसास होता है।

यह भी पढ़ें: Oldman Dance Video Viral : बुजुर्ग के डांस पर फिदा हुए लोग, मिल चुके हैं 10 लाख से ज्यादा व्यू, आप भी देखें…

Share This Article