पार्किंग में खड़े वाहनों पर महिला ने चढ़ाई कार, जानें-फिर क्या हुआ, Video Viral

Rakesh Kumar
3 Min Read
Woman Driving Video

Video Viral : इन दिनों जिसको देखो उसके पास दोपहिया या चौपहिया वाहन है। सड़कें इन वाहनों से अटी पड़ी हैं। इतनी भीड़ में वाहन चलाना भी आसान नहीं रहा। हमेशा हादसों की आशंका बनी रहती है। शहरों में बड़ी दुर्घटनाओं को छोड़ दे तो आम आदमी रोजाना किसी न किसी गाड़ी को गिरते-भिड़ते देखता है। ड्राइविंग सेंस की कमी या फिर कहें लापरवाही की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी की नासमझी वाहनों पर भारी पड़ गई।

यह भी पढ़ें : ये है सुपरहीरो! बछड़े को बचाने के लिए शख्स ने नदी में लगाई छलांग, Video Viral

महिला पर पुलिस ने लगाया 2500 रुपए का जुर्माना

यह वीडियो उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर का है। दरअसल हुआ यूं कि एक व्यस्ततम मार्केट में महिला ड्राईवर ने अपनी कार को पीछे लेते हुए पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों स्कूटर व मोटरसाइकिलों पर चढ़ा दिया। इससे उन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा। खास बात ये है कि यह सबकुछ घटित होने के बावजूद महिला कार में ही बैठी रही। वहां खड़े लोग इस पर आश्चर्य जता रहे थे। वे कह रहे थे कि महिला को गाड़ी चलानी नहीं आती और किसी और को स्टेयरिंग संभालनी चाहिए। वहां खड़े कुछ लोग उससे उलझ गए और टू व्हीलर्स में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग करने लगे। सूत्रों ने बताया कि तब महिला ने फजलगंज स्थित पुलिस स्टेशन में मामले की रिपोर्ट दी। पुलिस के मुताबिक लापरवाहपूर्ण ड्राइविंग के लिए उस पर 2500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। लंबी-चौड़ी बहस के बाद दोनों पार्टियां एग्रीमेंट के लिए तैयार हो गईं और आगे कोई एक्शन नहीं लिया गया।

यहां देखें वीडियो

“सारी गलती बाइक की है…

खैर जो भी हो, लेकिन यह सब वीडियो में रिकॉर्ड हो गया और जल्द ही सोशल मीडिया पर फैल गया। इस क्लिप को देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आईए देखते हैं यूजर्स के मन से बाहर आईं फीलिंग्स को :- “मैं अगर चाहूं तो भी ऐसा नहीं कर सकता।”, “कार वाले भैय्या की गलती है।”, “महिला वास्तव में बहुत कन्फ्यूज लग रही थी।”, “सारी गलती बाइक की है उनको कार के रास्ते में खड़ा ही नहीं होना चाहिए था।”, “यह जोरदार नजारा है।”, “पापा की परी।”, “क्या स्टंट है।”, “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।”, “सल्लू भाई की फैन है।”

यह भी पढ़ें : हाथियों की इस भिड़ंत ने दहलाया लोगों का दिल, लगातार एक-दूसरे को ललकारते रहे दोनों, Video Viral

Share This Article