“बाबूजी जरा धीरे चलो” गाने पर मदमस्त अंदाज में नाची युवती, यूजर्स ने की एक्ट्रेस से तुलना, देखें…

Rakesh Kumar
3 Min Read
Dance Video

Dance Video Viral : इन दिनों सुर्खियों में आने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता, बशर्ते आपमें कुछ बात हो यानी कोई टैलेंट हो। आप जैसे ही सोशल मीडिया पर अपने हुनर वाला कोई फोटो या वीडियो पोस्ट करते हैं, वैसे ही इसे नोटिस कर लिया जाता है। यह जंगल में आग की तरह बहुत तेजी से फैल जाता है। मतलब यह हुआ कि जिस चीज को बताने के लिए आपको लाखों पापड़ बेलने पड़ते वह चुटकियों में हजारों-लाखों लोगों तक पहुंच गई। इससे आपके टेलेंट की पहचान होती है और कोई न कोई आगे बढ़ाने वाला मिल ही जाता है। कई लोग कुछ ऐसी ही उम्मीदों के साथ सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। बहरहाल, बात करते हैं एक वीडियो की, जो वायरल हो रहा है। हालांकि हम यह नहीं जानते कि इस वीडियो में नजर आ रही युवती शौकिया डांस कर रही है या फिर कोई एक्सपोजर चाहती है। खैर जो भी हो लोगों को उसका यह बिंदास अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें : खिलाने के बजाय केले दिखा-दिखाकर हाथी को छेड़ना पड़ा भारी, युवती को चखाया मजा, Video Viral

सलवार सूट में लटके-झटकों से जीता दिल

युवती जिस गाने पर थिरक रही है वो साल 2002 में आई फिल्म दम का है। वैसे आपने सोनू कक्कड़ और सुखविंदर सिंह की आवाज वाला यह सुपरहिट गाना “बाबूजी जरा धीरे चलो” जरूर सुना होगा। इस मस्तीभरे गाने को याना गुप्ता पर फिल्माया गया था और एक्ट्रेस ने शानदार डांस के साथ लाखों-करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया था। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में जो लड़की है, उसने भी गजब की एनर्जी दिखाई है। सलवार सूट पहने लड़की के सांस रोक देने वाले डांस मूव्स पर हर कोई फिदा है। लटके-झटकों के साथ उसकी भांव-भंगिमाएं इंटरनेट पर आग लगा रही है। उसकी तुलना याना से हो रही है

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/WomenNoContext/status/1651147601536774144?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1651147601536774144%7Ctwgr%5Ef62c908c0f5bffe2f5e4e2e924e426a6ae3d5009%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fviral%2Freport-desi-girl-s-dhuadar-dance-to-babuji-zara-dheere-chalo-burns-internet-viral-video-3039239

यूजर्स हो रहे बेकाबू, दी ऐसी-ऐसी रिएक्शंस

व्यू और लाइक दोनों मामलों में इस वीडियो का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हिलाकर रख देने वाला डांस देख बेकाबू हुए यूजर्स फायर इमोटिकॉन्स बनाकर अपनी भावनाएं दिखा रहे हैं। इसके अलावा हॉट यार, अमेजिंग सुपर से भी ऊपर, क्या किलर परफोरमेंस है और मजा आ गया यार जैसी रिएक्शंस सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों दो और ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भी युवतियां कमाल के डांस के साथ लोगों पर अपना जादू चला रही थीं। हो सकता है वे डांस में करिअर बनाना चाहती हों।

यह भी पढ़ें : Flipkart Big Saving Days sale में iPhone 13, Galaxy F14 सहित इन फोन पर मिलेगी बंपर छूट

Share This Article