क्या आप भी कर रहे थे अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के आंकड़ों का इंतजार? तो इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। 

अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें। जानते है वह कौन सी कारें है। 

Maruti Suzuki WagonR, Swift,  Baleno, Tata Nexon, Hyundai Creta, Brezza, Alto, Tata Punch,  Eeco और Hyundai Venue अप्रैल में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारें रहीं।

अप्रैल में 331,747 इकाइयों की अच्छी बिक्री दर्ज की। ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में पांच स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUV), चार हैचबैक व एक वैन शामिल हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में छह मॉडल थे, जबकि हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स के दो-दो मॉडल थे।

मारुति सुजुकी वैगनआर अप्रैल में 20,879 यूनिट्स के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। 

इसके बाद स्विफ्ट की 18,573 यूनिट और बलेनो की 16,180 यूनिट रही। 

इसके बाद टाटा नेक्सॉन जो 15,002 यूनिट के साथ फिर हुंडई क्रेटा जो 14,186 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी।

फिर मारुति सुजुकी ब्रेजा 11,836 यूनिट, मारुति सुजुकी ऑल्टो 11,548 यूनिट रही।

फिर टाटा पंच 10,934 यूनिट, मारुति सुजुकी ईको  10,504 यूनिट, 10,342 यूनिट के साथ हुंडई वेन्यू  भी इन 10 कारें के लिस्ट में शामिल है।