KTM ADV 390 को मॉडिफाई करवा कर अपने KTMको शानदार लुक दे सकते है |
इस मॉडिफिकेशन के तहत suspension adjustments, aftermarket lights, रेडिएटर ग्रिल्स, एक लंबी स्क्रीन,चेन और स्प्रोकेट मॉडिफाई होगा |
मार्केट में KTM, 2 नए वेरिएंट - एडवेंचर एक्स और लोअर सीट वेरिएंट के साथ अवेलेबल है | इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.37 लाख रुपए है|
टायर बदलकर , हेडलाइट कवर और इंजन गार्ड की मदद से भी KTM ADV 390 को आकर्षक बना सकते हैं।
LED लाइट्स को आफ्टरमार्केट हाई-बीम हेडलाइट्स में मॉडिफाई करवा कर लाइट की सुविधा ले सकते है |
ADV 390में डिफ़ॉल्ट रूप से आगे और पीछे दोनों तरफ लंबी suspension travel है |
मॉडिफिकेशन में इस suspension travel को रिबाउंड और कम्प्रेशन कराकर ADV 390 को शानदार लुक मिलेगा |
स्टॉक रेडिएटर ग्रिल को आफ्टरमार्केट रेडिएटर ग्रिल्स में मॉडिफाई कराकर, 390 डुअल-रेडिएटर पंखे को ऑफ-राइड वेंचर्स के दौरान सुरक्षित रख सकते है |
आफ्टरमार्केट मॉडिफिकेशन ऑप्शन से ही ADV 390 के साथ आने वाली विंडस्क्रीन को अपग्रेड करवाकर इसका आनंद ले सकते है |
ऑफ-रोडिंग टूरिंग के लिए higher tensile strength वाली चेन और स्प्रोकेट बेहद ज़रूरी है | इसमें मौजूद स्टॉक चेन और स्प्रोकेट किट सिर्फ ऑन-रोड टूरिंग में ही मदद करती है |