भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक Aera की प्री-बुकिंग 17 मई से शुरू हो रही है|
Aera की प्री-बुकिंग की सुविधा भारत के कुल 25 शहरों और जिलों में होगी | शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपए है |
Aera इलेक्ट्रिक बाइक 2 वैरिएंट, Aera 5000 और Aera 5000+ मॉडल में उपलब्ध है |
खरीद पर 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस और AMC/Labour कवरेज भी मिलती है |
यह इलेक्ट्रिक बाइक,रिवॉल्ट RV400 और टॉर्क क्रेटॉस को कड़ी टक्कर देगा |
Aera इलेक्ट्रिक बाइक का वजन 180kg है और इसमें 40kg का बैटरी लगा हुआ है | बाइक में तीन ड्राइविंग मोड फीचर भी शामिल है |
5 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक ऑप्शन के साथ यह बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 125KM का रेंज देती है |
नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे में फुल बैटरी चार्ज होती है और फार्स्ट चार्जर से मात्र 2 घंटे में |
4G,वाई-फाई,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट,प्ब्लिंकर्स और वेलकम लाइट्स के साथ 7-इंच टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले,स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ अन्य फीचर भी दिए गए है |
10 kW इलेक्ट्रिक मोटर हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर जनरेट करती है।यह 6 सेकेंड से 0-60Kmph की रफ्तार लेती हैं |