एक्सटर एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 11,000 रुपए में मिल सकती हैं SUV
Hyundai Exter SUV के लिए बुकिंग अब 11,000 रुपये के टोकन के साथ खुली
कंपनी ने छवियों के एक सेट में अपनी नई SUV के डिजाइन का किया खुलासा
HMIL ने अपनी पहली माइक्रो SUV एक्सटर के लुक और डिजाइन को रिवील करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
ग्राहक Hyundai EXTER को देशभर के डीलरशिप पर या ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।
इंजन
इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो AMT ऑप्शन के साथ 1.2 L कप्पा पेट्रोल इंजन और…..
5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2 L बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड CNGविकल्प मिलेगा।
हुंडई एक्सटर SUV को कस्टमर EX, S, SX, SX(O) और SX(O) जैसे 4 ट्रिम में पेश किया जाएगा।
हुंडई SUV में कॉस्मिक ब्लू और रेंजर खाकी जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन हैं।
फीचर्स
SUV में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, H-सिग्नेचर LED DRL और डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ ही कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं।