BMW ने भारतीय बाजार में अपनी X3 SUV का स्पोर्टी वर्जन किया लॉन्च। इस मॉडल का नाम है BMW X3 M40i।
अगर आप मन बना रहे हैं इसे खरीदने का तो कंपनी ने 5 लाख रुपये में इसकी बुकिंग शुरू की है।
इस लग्जरी कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 86.50 लाख रुपये है।
खास बात है कि इसे लिमिटेड नंबर्स में ही भारत में लाया जाएगा यानी कुछ ही ग्राहक इसे खरीद सकेंगे।
इंजन
यह सेडान के इंजन से लैस है जो 3.0 L, 6 सिलेंडर in-line पेट्रोल इंजन है। इस इंजन की पावर 355 bhp और पीक टॉर्क 500 Nm है।
इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन है जो पैडल शिफ्टर्स फीचर से लैस है।
इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन है जो पैडल शिफ्टर्स फीचर से लैस है।
फीचर्स
इसके इंटीरियर में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जो कि पूरी तरह से मोटर स्पोर्ट ‘M’ थीम पर आधारित है।
M लेदर स्टीयरिंग व्हील, M कलर्स में कंट्रास्ट स्टिचिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, आदी फीचर्स मिलेंगे।