करण देओल और गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य की वेडिंग रिसेप्शन पर बॉलीवुड सितारों की भीड़ उमड़ी।
18 जून की रात को मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में करण देओल और दृशा आचार्य का वेडिंग रिसेप्शन सेलिब्रेट हुआ
करण और दृशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह,आमिर खान,सलमान खान,अनुपम खेर,सुनील शेट्टी समेत सभी सेलेब्स पहुंचे।
रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण ब्लैक अनारकली सूट,मैचिंग हैवी दुपट्टा,मैचिंग टीयर ड्रॉप ईयररिंग्स और हील्स पहनी हुई थी ।
रिसेप्शन में खुले बालों और अनारकली सूट के साथ दीपिका पादुकोण काफ़ी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक लग रही थी।
करण और दृशा आचार्य के वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर सिंह व्हाइट शेरवानी के साथ मैचिंग स्टॉल और मोजड़ी पहने हुए थे
व्हाइट शेरवानी,मैचिंग स्टॉल और मोजड़ी के साथ रणवीर सिंह का गॉगल्स उनकी लुक में चार चांद लगा रहा था।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दूल्हा-दुल्हन के साथ साथ एक्टर धर्मेंद्र कुमार,कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ भी फोटोज खिंचवाई ।
इस रिसेप्शन में कपिल शर्मा ने ब्लैक सूट पहना था और उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने हैवी ब्लैक अनारकली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा ले रखा था।
ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिंहा,सलमान खान, सुनील शेट्टी और आमिर खान ने पहुंचकर पार्टी में रंग जमाया।