प्रति लीटर इंधन में सबसे अच्छा माइलेज देने वाली कारों में SUV की ग्रैंड विटारा और टोयोटा सबसे आगे है | 

इसके अलावा  एस-प्रेसो, वैगन आर, सेलेरियो, होंडा सिटी हाइब्रिड, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हैडर भी शामिल है | 

एस-प्रेसो कार प्रति लीटर 25 किलोमीटर का माइलेज देती है। 

मारुति सुजुकी वैगन आर प्रति लीटर 25.19 किलोमीटर का माइलेज देती है। 

मारुति सुजुकी सेलेरियो प्रति लीटर 26 किलोमीटर  माइलेज  का दावा करती है। 

हाल ही में सुजुकी सेलेरियो में नए अपडेट के तहत नया K-सीरीज़ इंजन लगाया गया है | 

होंडा सिटी हाइब्रिड 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है | 

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हैडर प्रति लीटर27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है | 

सबसे अच्छा माइलेज देने वाली ग्रैंड विटारा  की एक्स शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपए से शुरू हैं |

वैगन आर एक 5 सीटर हैचबैक है जो,5.54 लाख से 7.42 L लाख रुपए की प्राइस रेंज में उपलब्ध है।